2012-09-17 16:44:07

लेबनान में कलीसियाई एकतावर्द्धक बैठक में संत पापा का संबोधन


बेरूत लेबनान 17 सितम्बर 2012 (सेदोक) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने लेबनान की राजधानी बेरूत के कारफेट स्थित सीरियाई काथलिक प्राधिधर्मपीठ में आयोजित कलीसियाई एकतावर्द्धक बैठक में उपस्थित विभिन्न मसीही सम्प्रदायों के धर्माधिकारियों के साथ मुलाकात कर उन्हें अपना संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अपने इतिहास काल लेकर अबतक सीरियाई अंतियोखियाई चर्च द्वारा प्रदर्शित विश्वास तथा ख्रीस्त के प्रति गहन प्रेम के साक्ष्य की वे सराहना करते हैं जो शहादत के बिन्दु तक अपने विश्वास के प्रति समर्पित रहा है। वे इस चर्च को प्रोत्साहन देते हैं कि यह इस क्षेत्र के लोगों के लिए ईश्वर से आनेवाली शांति का चिन्ह तथा आशा को जीवित रखनेवाली ज्योति बना रहे। उनका यह प्रोत्साहन इस क्षेत्र में विद्यमान सब चर्चों और कलीसियाई समुदायों के लिए भी है।
संत पापा ने कहा कि ख्रीस्त के अनुयायियों के लिए यह पहले से कहीं अधिक जरूरी है कि अपनी एकता का यथार्थ साक्ष्य दें ताकि संसार उनके द्वारा दिये जानेवाले प्रेम, शांति और मेलमिलाप के संदेश पर विश्वास करे। यही वह संदेश है जो सब ईसाईयों को दिया गया है और मध्य पूर्व के वर्तमान संदर्भ में इसका अपार महत्व है। हम सब मिलकर काम करें ताकि ख्रीस्त का प्रेम हम सबको एक दूसरे के साथ पूर्ण एकता में लाये।
उन्होंने कहा कि वे सब धर्माधिकारियों और सब चर्चों और कलीसियाई समुदायों को कुँवारी मरिया के सिपुर्द करते हैं ताकि उनकी मध्यस्थता से ईशपुत्र हम सबको हर प्रकार की बुराई और हिंसा से मुक्त करें तथा मध्यपूर्व में मेलमिलाप और शांति का समय हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.