2012-09-13 16:53:10

लेबनानः संत पापा की यात्रा के लिए ईसाई और मुसलमानों की प्रार्थना


वाटिकन रेडियो 13 सितम्बर 2012 (वीआरवर्ल्ड) वाटिकन रेडियो संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की 14 से 16 सितम्बर तक सम्पन्न होनेवाली लेबनान की प्रेरितिक यात्रा को देखते हुए बुधवार संध्या बेरूत के गार्डेन औफ मेरी में हजारों ईसाईयों और मुसलमानों ने जमा होकर प्रार्थना किया तथा लेबनान में संत पापा की यात्रा को माता मरिया की संरक्षण के सिपुर्द किया।

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें शुक्रवार 14 सितम्बर को रोम से प्रस्थान कर लेबनान की राजधानी बेरूत पहुंचेंगे। बेरूत स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर और अन्य स्थलों पर संत पापा के स्वागत में बड़े बड़े पोस्टर लगाये गये हैं तथा स्वागत संदेश अरबी, फ्रेंच, अंग्रेजी और इताली भाषा में लिखे गये हैं। लातिनी शब्द " पैक्स वोबिस " अर्थात शांति तुम्हारे साथ हो जैसे शब्द और संदेश पोस्टरों पर लिखे गये हैं।

लेबनान में संत पापा की यात्रा पर रिपोर्टिंग करने के लिए गयी वाटिकन रेडियो की संवाददाता ट्रेसी मैक्कलूर ने कहा कि यही वह संदेश है जिसे संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें अपने साथ इस क्षेत्र के लिए ला रहे हैं जो आशा से पूर्ण तथा अरब क्रांति से उत्पन्न परिवर्तन की चाह रखता है तथापि विभिन्न जातीय समूहों और धार्मिक पंथों के लोगों के मध्य अविश्वास और गलतफहमियों के कारण संघर्षों और तनावों से पीडित है।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र विरोधाभासों की भूमि है इसके बावजूद लेबनान एक दूसरी ही तस्वीर प्रस्तुत करता है। सन 1975 से लेकर 1990 तक चले गृहयुद्ध के तनावों के बावजूद देश के 18 भिन्न समुदाय सामान्यतः एक दूसरे का सम्मान करते तथा समान अधिकार और स्वतंत्रता का आनन्द उठाते हैं। बुधवार संध्या बेरूत में ईसाईयों द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा में मुसलमान भी शामिल हुए ताकि संत पापा की यात्रा को माता मरिया के संरक्षण के सिपुर्द कर सकें। ईसाई और मुसलमान एकसाथ आये तथा बेहतर भविष्य के लिए प्रार्थना में शामिल हुए ताकि कटु और रक्तरंजित अतीत से उत्पन्न होनेवाली बाधाएँ मात्र अस्पष्ट यादें बन जायें।








All the contents on this site are copyrighted ©.