2012-09-13 17:00:00

फादर लोम्बार्दी का कहना धर्म के प्रति सम्मान शांति के लिए अपरिहार्य


रोम 13 सितम्बर 2012 (सेदोक, वीआरवर्ल्ड) इस्लाम धर्म का उपहास करती एक फिल्म से कुद्ध हुई भीड़ द्वारा मंगलवार को लीबिया के बेनगाजी में अमरीकी दूतावास पर हमले कर अमरीकी राजदूत जे क्रिस्टोफर स्टीवेन्स की हत्या को देखते हुए वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने बुधवार को पत्रकारों के लिए जारी एक वक्तव्य में कहा कि विभिन्न धर्मों की मान्यताओं, लेखों, प्रमुख व्यक्तियों और प्रतीकों के लिए गहन सम्मान प्रदर्शित करना लोगों के मध्य शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के लिए अपरिहार्य पूर्वशर्त्ते हैं। इन दिनों मुसलमान विश्वासियों की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ अन्यायपूर्ण अपराध और छेड़छाड़ के गंभीर परिणाम सामने आये हैं जैसा कि हम व्यक्त प्रतिक्रियाओं में देखते हैं। यदा कदा त्रासदीपूर्ण परिणाम भी आये हैं और जो तनाव, नफरत को पोषण प्रदान कर अस्वीकार्य हिंसा का प्रदर्शन करा रहे हैं।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक तथा वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने कहा कि लीबिया में संयुक्त राज्य अमरीका के दूतावास के खिलाफ आयोजित गंभीर हमला जिसमें राजदूत तथा अन्य स्टाफ की मृत्यु हो गयी इसकी परमधर्मपीठ कड़ी निन्दा करती है। आतंकी संगठनों के कृत्यों और हिंसा को किसी भी प्रकार से वैध नहीं ठहराया जा सकता है। हमले के शिकार हुए लोगों के लिए दुःख और शोक व्यक्त करते हुए हम प्रार्थना करते हुए पुनः यह आशा व्यक्त करते हैं कि इस त्रासदी के बावजूद लीबिया और सम्पूर्ण मध्य पूर्व क्षेत्र में शांति के लिए अपने समर्पण को जारी रखने के पक्ष में अंतरराष्ट्रीय समुदाय सबसे उपयुक्त तरीकों की खोज कर सकें।

उन्होंने कहा कि विभिन्न धर्मों के सब विश्वासियों के लिए सम्मान और संवाद करने का संदेश लेकर संत पापा लेबनान जा रहे हैं। यह उस रास्ता की ओर इंगित करता है जिस पर प्रत्येक जन को चलना चाहिए ताकि विभिन्न धर्मों और समूहों के लोगों के मध्य शांतिमय सहअस्तित्व की रचना कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.