2012-09-12 12:04:19

दार-एस-सलाम, तानज़ानियाः सड़कों के अफ्रीकी लोगों पर केन्द्रित बैठक को बेनेडिक्ट 16 वें का सन्देश


दार-एस-सलाम, तानज़ानिया, 12 सितम्बर सन् 2012 (सेदोक): अफ्रीका महाद्वीप के देशों में, सड़कों पर जीवन यापन करनेवाले लोगों की प्रेरिताई पर, तानज़ानिया के दार-एस-सलाम में, मंगलवार को, वाटिकन के तत्वाधान में, एक सम्मेलन आरम्भ हुआ।
वाटिकन स्थित आप्रवासियों एवं यात्रियों की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के तत्वाधान में इस चार दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें 31 अफ्रीकी देशों के 85 काथलिक धर्माध्यक्ष, पुरोहित एवं लोकधर्मी प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने एक सन्देश प्रेषित कर सम्मेलन के प्रतिभागियों के प्रति सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की मंगलकामनाएँ अर्पित कीं।
दार-एस-सलाम के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल पोलीकार्प पेंगो को प्रेषित सन्देश में वाटिकन राज्य सचिव ने सन्त पापा की इस आशा को अभिव्यक्ति दी कि सड़क पर जीवन यापन करनेवालों के हित में आरम्भ पहलें, अफ्रीका की स्थानीय कलीसियाओं के बीच, सहयोग एवं समन्वय को प्रोत्साहन देगी।
कार्डिनल बेरतोने ने लिखा, "सन्त पापा का यह दृढ़ विश्वास है कि सम्मेलन सड़क पर जीवन यापन करनेवालों, रोज़गार के लिये सड़कों पर यात्राएँ करनेवालों तथा अफ्रीकी ज़मीन पर लाखों लोगों को प्रभावित करनेवाली सड़क सुरक्षा जैसे विषयों पर विशद चिन्तन का सुअवसर सिद्ध होगा।"
दार-एस-सलाम के सम्मेलन से पूर्व एक विज्ञप्ति जारी कर परमधर्मपीठीय समिति ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य, "सड़कों पर जीवन यापन करनेवाले तथा बेघर लोगों के लिये अफ्रीका की स्थानीय कलीसियाओं द्वारा आरम्भ पहलों एवं प्रेरितिक योजनाओं को प्रोत्साहन देना है।"
विज्ञप्ति के अनुसार, सम्मेलन में उन कारणों पर भी ध्यान केन्द्रित किया जायेगा जो लोगों को सड़कों पर जीवन यापन करने के लिये बाध्य करते हैं। इन कारणों में बेरोज़गारी, निर्धनता, हिंसा, जातिगत झगड़े तथा शोषण को गिनाया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.