2012-09-11 10:11:59

सारायेवोः शांति सम्मेलन में पहुँचा सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का सन्देश


सारायेवो, 11 सितम्बर सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने सारायेवो में इस समय जारी 26 वें अन्तरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का सन्देश प्रेषित किया।
रोम में सन्त इजिदियो को समर्पित काथलिक लोकधर्मी समुदाय के तत्वाधान में सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
सोमवार को वाटिकन द्वारा प्रकाशित सन्त पापा के सन्देश में कहा गया कि सत्य की खोज करनेवाले सदभावना से परिपूर्ण सभी लोग शांति के फल प्राप्त करते हैं।
उन्होंने लिखा, "शांति को उन लोगों का समर्थन मिलना आवश्यक है जो सत्य की खोज में लगे हैं, जो ईश्वर के प्रति अभिमुख हैं तथा जो भाई एवं पड़ोसी की सेवा को तत्पर हैं।"
सन्त पापा ने लिखा, "शांति स्थापना के लिये आवश्यक है कि हम सम्पूर्ण विश्व के प्रति तथा सहअस्तित्व सम्बन्धी समस्याओं से भरी वास्तविकताओं के प्रति अपनी दृष्टि को उदार बनायें तथा शांति एवं पुनर्मिलन के प्रति वचनबद्ध रहें।"
लेबनान में सन्त पापा की आगामी यात्रा की पृष्ठभूमि में कार्डिनल बेरतोने ने लिखा, "सन्त पापा के विचार इस समय सिरिया की त्रासदिक स्थिति पर केन्द्रित हैं। उनकी मंगलकामना है कि उस भूमि पर तथा उन सभी भूमियों पर जहाँ शांति की ज़रूरत है, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व, स्थायित्व तथा मानवाधिकारों की प्रतिष्ठापना सम्भव बन पड़े।"
सन्त इजिदियो समुदाय के प्रति सन्त पापा ने हार्दिक आभार व्यक्त किया जो इस प्रकार के शांति सम्मेलनों का आयोजन करता रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.