2012-09-11 10:13:29

वाटिकन सिटीः कैमरून में अफ्रीकी काथलिक लोकधर्मियों का सम्मेलन हुआ सम्पन्न


वाटिकन सिटी, 11 सितम्बर सन् 2012 (सेदोक): कैमरून में अफ्रीकी काथलिक लोकधर्मियों के सम्मेलन के समापन पर वाटिकन स्थित लोकधर्मियों की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति ने, सोमवार को, एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की। यह सम्मेलन विगत सप्ताह सम्पन्न हुआ था।
विज्ञप्ति में कहा गया कि धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के प्रेरितिक उदबोधन "एक्लेज़िया इन अफ्रीका तथा सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के प्रेरितिक उदबोधन "अफ्रीके मुनुस" की पृष्ठभूमि में सम्मेलन के दौरान विचार विमर्श किया गया। आगे कहा गया कि सुसमाचार उदघोषणा मिशन के लिये तथा अनेक चुनौतियों के बीच अफ्रीकी महाद्वीप में ख्रीस्तीय धर्मानुयायी होने के सौन्दर्य की खोज हेतु, यह सम्मेलन, आशा की एक महान घटना सिद्ध हुई है।
"वर्तमान अफ्रीका में येसु के साक्षी बनना", सम्मेलन का शीर्षक था।
सम्मेलन में लोकधर्मियों की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल स्तानिसलाव रिल्को तथा सम्पूर्ण अफ्रीका के वरिष्ठ काथलिक नेताओं ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। कैमरून के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष, कार्डिनल क्रिस्टियन तूमी ने रविवार को ख्रीस्तयाग अर्पित कर सम्मेलन का समापन किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.