2012-09-11 10:10:19

कास्टेल गोन्दोल्फोः सुसमाचार द्वारा पुनर्मिलन को साकार करने का आग्रह


कास्टेल गोन्दोल्फो, 11 सितम्बर सन् 2012 (सेदोक): रोम शहर के परिसर में कास्टोल गोन्दोल्फो में, सोमवार को कोलोम्बिया के धर्माध्यक्षों से मुलाकात के अवसर पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने सुसमाचार द्वारा पुनर्मिलन के लक्ष्य की प्राप्ति का आग्रह किया।
कोलोम्बिया के काथलिक धर्माध्यक्ष सन्त पापा के साथ अपनी पंच वर्षीय पारम्परिक मुलाकात "आदलिमिना" के लिये रोम में हैं।
सोमवार को कोलोम्बियाई धर्माध्यक्षों के द्वितीय दल को सम्बोधित कर सन्त पापा ने इस तथ्य पर बल दिया कि सुसमाचार में निहित क्षमा भाव का प्रचार कर लोगों के बीच मैत्री एवं पुनर्मिलन की स्थापना की जा सकती है।
कोलोम्बिया में व्याप्त मादक पदार्थों की तस्करी एवं अपराध जगत की हिंसा पर गहन दुख व्यक्त करते हुए सन्त पापा ने कहा, "कुछेक प्रोत्साहक चिन्हों के बावजूद हिंसा जारी है जो कोलोम्बिया के लोगों के बीच, पीड़ा, एकाकीपन, मृत्यु एवं अन्याय को जन्म दे रही है।"
सन्त पापा ने कहा कि वे धर्माध्यक्षों के प्रेरितिक मिशन को समर्थन देते हैं जो प्रायः ख़तरनाक स्थितियों एवं क्षेत्रों में कोलोम्बिया के निर्दोष नागरिकों को सेवा प्रदान करता है। उन्होंने कहा, "मैं आपको प्रोत्साहन देता हूँ कि आप मानव जीवन की रक्षा करने तथा शांति की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिये अपना सेवाकार्य जारी रखें।
धर्माध्यक्षों को परामर्श देते हुए उन्होंने कहा, "प्रभु ख्रीस्त हमारे मुक्तिदाता से आप प्रेरणा ग्रहण करें तथा विन्रमता पूर्वक उनकी आशीष हेतु प्रार्थना करें। सुसमाचर के आप बीच बोयें तथा पुनर्मिलन की फसल लुनें। इस बात को ध्यान में रखें कि जहाँ कहीं भी ख्रीस्त आते हैं वे समझौते का मार्ग प्रशस्त करते तथा घृणा की जगह क्षमा और शत्रुता की जगह भ्रातृत्व के लिये प्रेरित करते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.