2012-09-10 12:47:17

तेहरानः स्वधर्मत्याग के आरोप में तीन वर्षों से कारावास में बन्द पादरी रिहा


तेहरान, 10 सितम्बर सन् 2012 (ऊका): ईरान में, स्वधर्मत्याग के आरोप में तीन वर्षों से कारावास में बन्द पादरी युसुफ नाडकरनी को विगत सप्ताहान्त रिहा कर दिया गया।
ईरान के मूल निवासी, 34 वर्षीय, ख्रीस्तीय पादरी युसुफ नाडकरनी को तीन वर्षों पूर्व मुसलमान धर्म त्याग कर ख्रीस्तीय धर्म का आलिंगन करने के लिये गिरफ्तार कर कारावास में बन्द कर दिया गया था।
अमरीका में वाशिंगटन स्थित "कानून एवं न्याय" सम्बन्धी संगठन पादरी नाडकरनी की रिहाई का समर्थन करता रहा था। शनिवार को, फॉक्स न्यूज़ द्वारा ईरानी पादरी नाडकरनी की रिहाई की पुष्टि के बाद समर्थकों ने जश्न मनाया। फॉक्स न्यूज़ के अनुसार छः घण्टों तक ईरान के सुप्रीम कोर्ट में चली कार्रवाई के बाद नाडकरनी को रिहा किया गया।
ईरान में इस्लाम धर्मत्याग कर अन्य किसी धर्म का आलिंगन करने की सज़ा प्राणदण्ड भी हो सकता है जबकि मुसलमानों के बीच धर्मप्रचार के लिये तीन वर्षीय कारावास की सज़ा दी जाती है।
फ्रॉक्स न्यूज़ के संवाददाता जॉर्डन सेकुलोव के अनुसार नाडकरनी के आरोप को स्वधर्मत्याग से धर्मप्रचार में बदल दिया गया था इसीलिये कारावास में तीन वर्ष पूरे होने पर उन्हें रिहा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नाडकरनी अपनी पत्नी टीना तथा अपने दो बच्चों से जा मिले हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.