2012-09-04 14:08:44

वाटिकन सिटीः कार्डिनल मारतीनी "ईश पुरुष" थे, बेनेडिक्ट 16 वें


वाटिकन सिटी, 04 सितम्बर सन् 2012 (सेदोक): इटली के मिलान शहर में सोमवार को मिलान के पूर्व महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल कारलो मरिया मारतीनी की अन्तयेष्टि के अवसर पर प्रेषित एक सन्देश में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा कि कार्डिनल मारतीनी ईश्वर के व्यक्ति थे जिन्होंने उदारतापूर्वक कलीसिया की सेवा की थी।
31 अगस्त को, 85 वर्षीय कार्डिनल मारतीनी का निधन हो गया था।
मिलान के महागिरजाघर में महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो स्कोला ने ख्रीस्तयाग अर्पित किया जिसमें इटली के प्रधान मंत्री मारियो मोन्ती सहित अनेकानेक राजनीतिज्ञ एवं गणमान्य अधिकारियों ने भाग लिया। महागिरजाघर में तथा इसके प्राँगण में टेलेविज़न के विशाल पर्दों द्वारा लगभग दो लाख लोगों ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा के प्रति भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की।
अपने सन्देश में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा कि कार्डिनल मारतीनी "ईश्वर के व्यक्ति थे जिनका हर विचार एवं हर कृत्य ईश वचन से पोषित था। ईशवचन ही उनके जीवन का प्रकाश था। एक मेषपाल के नाते कार्डिनल मारतीनी ने अद्वितीय ढंग से ईश्वरीय शब्द रूपी प्रकाश से अन्यों को आलोकित किया, उन लोगों को भी जो कलीसिया से बहुत दूर चले गये थे तथा अत्यधिक कठिन परिस्थितियों से गुज़र रहे थे।"
कार्डिनल मारतीनी येसु धर्मसमाज के महान विद्धान, प्राध्यापक, शिक्षक एवं मेषपाल थे जो सन् 1980 से लेकर सन् 2002 तक मिलान महाधर्मप्रान्त के धर्माधिपति एवं कार्डिनल थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.