2012-09-04 14:10:22

बैंकॉकः एफएबीसी में वाटिकन रेडियो की सराहना


बैंकॉक, 04 सितम्बर सन् 2012 (सेदोक): थायलैण्ड की राजधानी बैंकॉक में 03 सितम्बर से 09 सितम्बर तक जारी एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के संघ एफएबीसी के सम्मेलन में वाटिकन रेडियो तथा उसका विकास चर्चा का विषय रहा।
सम्मेलन का उदघाटन वाटिकन स्थित सम्प्रेषण माध्यम सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष क्लाऊदियो मरिया चेल्ली द्वारा किया गया। आठ दिवसीय सम्मेलन का विषयः "वर्तमान सामाजिक मीडिया में सुसमाचार का प्रचार" है जिसमें 14 महाधर्माध्यक्षों एवं धर्माध्यक्षों सहित एशियाई देशों के 45 सम्प्रेषण माध्यम एवं मीडिया विद्धान भाग ले रहे हैं।
हमारे संवाददाता फादर जोसफ पायमपल्ली ने एक रिपोर्ट प्रेषित कर बताया कि मंगलवार को सम्मेलन के दूसरे दिन वाटिकन रेडियो के विकास पर ध्यान केन्द्रित किया गया।
"कलीसिया एवं इनटरनेट" विषय को प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए डॉ. चाईनारोंग ने वाटिकन रेडियो के आरम्भिक काल का एक विडियो प्रदर्शित किया, वाटिकन रेडियो की वर्तमान स्थिति तथा उसकी कार्यप्रणाली एवं विकास पर विशद चिन्तन किया तथा सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा किये गये पहले ट्वीट के बारे में बताया।
उन्होंने इस बारे में भी बताया कि पारम्परिक तकनीकियों पर अपनी निर्भरता को कम करते हुए वाटिकन रेडियो ने जुलाई माह से मध्यम तरंगों एवं लघु तरंगों पर प्रसारित अपने कई प्रसारणों को स्थगित कर दिया है। अब नई तकनीकियों के माध्यम से यह कार्यक्रम श्रोताओं तक पहुँचाये जा रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.