2012-09-03 12:31:16

उत्तराखण्डः सारसों की हत्या मामले में गिरफ्तार पुरोहित और धर्मबहन को मिली ज़मानत


उत्तराखण्ड, 03 सितम्बर सन् 2012 (ऊका): उत्तराखण्ड में, सारसों की हत्या के मामले में गिरफ्तार काथलिक पुरोहित फादर साईमन डिकूना तथा काथलिक धर्मबहन सि. दीना को, हाईकोर्ट से 29 अगस्त को ज़मानत मिल गई।
ज़मानत देते हुए हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ने कहा कि चूँकि इन दो व्यक्तियों ने अच्छी मंशा रखते हुए कार्य किया था निचली अदालत में ही मामले का निपटारा हो जाना चाहिये था तथा हाईकोर्ट तक मामले को नहीं लाना चाहिये था।
पुरोहित एवं धर्मबहन पर आरोप था कि उन्होंने अपने स्कूल के परिसर में एक वृक्ष को काटते समय 250 सारसों को मार डाला था। आठ अगस्त को पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.