2012-09-01 17:17:42

फादर लोम्बार्दीः कार्डिनल मारतिनी का जीवन और विरासत


रोम 1 सितम्बर 2012 (सेदोक,वीआरवर्ल्ड) परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय तथा वाटिकन रेडियो के निदेशक फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ये.स. ने अपने साप्ताहिक सम्पादकीय में स्वर्गीय कार्डिनल मारतिनी के जीवन और विरासत के बारे में कहा कि कार्डिनल कारलो मारिया मारतिनी ये.स. का निधन ऐसी घटना है जो मिलान महाधर्मप्रांत की परिधि से परे भी लोगों की भावनाओं का स्पर्श करती है। उन्होंने 22 वर्षों तक मिलान महाधर्मप्रांत का नेतृत्व किया। उन्होंने अपने शब्दों, लेखों, सृजनात्मक मेषपालीय पहलों, के द्वारा हमारे युग के लोगों में विश्वास का साक्ष्य दिया और इसकी उदघोषणा की। उन्हें सबलोगों का स्नेह और सम्मान मिला। अपनी प्रेरिताई द्वारा उन्होंने विश्व भर के बंधु धर्माध्यक्षों को प्रेरणा प्रदान किया।

कार्डिनल मारतिनी का प्रशिक्षण और व्यक्तित्व पवित्र धर्मशास्त्र के येसुसमाजी विशेषज्ञ का था। उनका योगदान और वास्तविकता के हर पहलु के प्रति उनका अभिगम और चिंतन का प्रारम्भिक बिन्दु ईश वचन होता था। उनकी आध्यात्मिकता और आध्यात्मिक शिक्षण का आधार संत इग्नासियुस लोयोला की आध्यात्मिक साधना था। सुसमाचार के प्रकाश में उनका चिंतन, ईशवचन का पठन और जीवन तथा आध्यात्मिक निर्णय प्रक्रिया एवं निर्धारण स्पष्ट और ठोस होती थी।

फादर लोम्बार्दी ने कहा कि यह संत पापा जोन पौल द्वितीय की साहसिक दूरदृष्टि थी उन्होंने इस महान विद्वान की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समृद्धि को, जो बिबलिकुम और परमधर्मपीठीय ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय के रेक्टर रहे, उन्हें दुनिया के एक सबसे बड़े महाधर्मप्रांत की मेषपालीय सेवा के लिए नियुक्त किया। उनके प्रशासन की विशिष्ट शैली थी। अपनी अंतिम एक लघु पुस्तक द बिशप में कार्डिनल मारतिनी ने लिखा- यह न सोचें कि धर्माध्यक्ष अनेक नियमों और नीतियों, पाबंदियों और नकारात्मक फैसलों के द्वारा प्रभावी रूप से लोगों का मार्गदर्शन कर सकता है जो उन्हें सौपें गये हैं बल्कि आंतरिक प्रशिक्षण पर, पवित्र धर्मग्रंथ के सौंदर्य और स्वाद पर ध्यान केन्द्रित करें, हमारे कृत्यों के लिए सकारात्मक कारणों को दिखायें जो सुसमाचार से उत्प्रेरित हैं। इसके द्वारा एक व्यक्ति बहुत फल प्राप्त करेगा जो नियमों और विधानों के कठोर पालन करने से मिलनेवाले परिणाम से कहीं अधिक होगा।
फादर लोम्बार्दी ने कहा कि जब हम नवीन सुसमाचार प्रसार के रास्तों को खोज रहे हैं गहन रूप से चिंतन करने के लिए यह अनमोल विरासत है।








All the contents on this site are copyrighted ©.