2012-09-01 17:14:38

कार्डिनल मारतिनी के निधन पर संत पापा की शोक संवेदना का तारसंदेश


कास्तेल गोंदोल्फो 1 सितम्बर 2012 (सेदोक) इटली में मिलान महाधर्मप्रांत के सेवानिवृत्त येसुधर्मसमाजी महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल कारलो मारिया मरतिनी का 31 अगस्त को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। 85 वर्षीय कार्डिनल मारतिनी पार्किन्सन बीमारी से पीडित थे।

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने मिलान महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल आंजेलो स्कोला को प्रेषित शोक संवेदना के तारसंदेश में इस प्रिय बंधु के निधन होने पर गहन शोक और दुःख प्रकट किया जिन्होंने उदारतापूर्वक सुसमाचार और कलीसिया की सेवा की।

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण महाधर्मप्रांतीय समुदाय तथा दिवंगत कार्डिनल के परिजनों के शोक में वे शामिल होते हुए सस्नेह इस प्रिय बंधु का स्मरण करते हैं जिन्होंने उदारतापूर्वक सुसमाचार और कलीसिया की सेवा की। वे संत इग्नासियुस के इस उत्साही आध्यात्मिक पुत्र के गहन और गूढ़ प्रेरितिक कार्यों का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हैं जिन्होंने शिक्षक, बिबलिकल स्कोलर, परमधर्मपीठीय ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय में रेक्टर और परमधर्मपीठीय बिबलिकल इंस्टीच्यूट में डीन तथा अम्ब्रोसियन मिलान महाधर्मप्रांत के विद्वान और संवेदनशील महाधर्माध्यक्ष रूप में उदारतापूर्वक सेवा अर्पित किया। वे ईशवचन की सेवा में उनके द्वारा अर्पित सक्षम और गहन सेवा के बारे में भी सोचते हैं जिसने पवित्र धर्मग्रंथों में विद्यमान निधि को, विशेष रूप से लेक्सियो डिविना के प्रसार द्वारा कलीसियाई समुदाय के लिए खोला।

संत पापा ने कहा उनकी कामना है कि प्रभु ईश्वर, धन्य कुँवारी माता मरियम की मध्यस्थता द्वारा अपने इस निष्ठावान सेवक को, योग्य चरवाहे को स्वर्गिक येरूसालेम में स्वीकार करें तथा शोक मना रहे सब लोगों को सांत्वना प्रदान करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.