2012-08-30 16:37:45

संत पापा की लेबनान यात्रा पूरे क्षेत्र के लिए होगी


रोम 30 अगस्त 2012 (वीआर वर्ल्ड) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें 14 से 16 सितम्बर तक लेबनान का प्रेरितिक दौरा करेंगे। इस दौरान वे मध्यपूर्व के ईसाई नेताओं और मसीही समुदायों के लिए सन 2010 में सम्पन्न मध्यपूर्व के धर्माध्यक्षों की धर्मसभा के बाद तैयार किये गये दस्तावेज या प्रेरितिक उदबोधन को क्षेत्र के धर्माध्यक्षों और विश्वासियों को सौपेंगे जो कलीसिया के जीवन को मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
येरूसालेम में लातिनी रीति के पैट्रियार्क फाऊद तवाल ने वाटिकन रेडियो से बात करते हुए संत पापा की आगामी यात्रा के पूर्व कहा- हम धर्मसभा के बाद तैयार प्रेरितिक उदबोधन की विशेष रूप से प्रतीक्षा कर रहे हैं। अस्मिता या पहचान के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पवित्र भूमि के होने के विचार से जुड़ा है। यह पहचान और राजनीति का मामला है।
पैट्रियार्क तवाल ने अंतर-धार्मिक सम्पर्कों के संबंध में निराशा व्यक्त की कि सदइच्छा वाले लोगों के होने के बावजूद यहूदियों और अन्य धर्मों के विश्वासियों के साथ संवाद करने पर खास प्रगति नहीं हुई है। रमजान पर्व के दौरान भी जिसने शांति के लिए संवाद करने और खुलापन के लिए अच्छा अवसर प्रस्तुत किया लेकिन इसके बावजूद कुछ हद तक चरमपंथ के उत्कर्ष को कम करने या रोकने में सफल नहीं रहा। उन्होने सीरिया में हो रही हिंसा पर चिंता व्यक्त की जिसने पवित्र भूमि में व्याप्त तनावों और कठिनाईयों से परे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के ध्यान को अपनी ओर खींच रखा है। पैट्रियार्क तवाल ने कहा कि संत पापा की यह यात्रा न केवल लेबनान के लिए लेकिन पूरे क्षेत्र के लिए होगी।







All the contents on this site are copyrighted ©.