2012-08-30 16:39:01

लेबनान के ईसाईयों द्वारा संत पापा के प्रेरितिक दौरे की प्रतीक्षा


रोम 30 अगस्त 2012 (वीआरअंग्रेजी) लेबनान में ईसाई रेडियो " वोईस ओफ चारिटी " के प्रस्तोता सिमोने मुबारक ने मंगलवार को वाटिकन रेडियो को दिये साक्षात्कार में कहा कि औसत लेबनानी ईसाई आशा के साथ संत पापा के आगामी दौरे को देख रहा है। मध्यपूर्व क्षेत्र में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यात्रा की उत्सुकता से प्रतीक्षा की जा रही है। संत पापा जोन पौल द्वितीय ने 15 वर्ष पूर्व इस क्षेत्र का दौरा किया था। इस इवेन्ट के लिए ईसाई मीडिया की भूमिका के बारे में मुबारक ने कहा कि हमारा ईसाई रेडियो संत पापा का जीवन, उनका व्यक्तित्व, उनकी यात्राएं और सबसे ऊपर उनके इस प्रेरितिक दौरे के उद्देश्य के बारे में प्रोग्राम का प्रसारण करता है। विश्वासियों ने इस प्रेरितिक यात्रा के महत्व को समझा है, संत पापा ने मुश्किल और खतरनाक जगह को चुना है तथा प्रेरितक उदबोधन का लोकार्पण करने के लिए हमारे देश को चुना है यह ईश्वर का सच्चा चिह्न है। हमारे लिए यह बुलावा और अपील है। आशा और विश्वास में जीवन जीने का बुलावा है, भयभीत नहीं होने तथा हमारी बुलाहट और मिशन का अनुस्मारक (रिमांइडर) है।
मध्यपूर्व में हमारी उपस्थिति ख्रीस्त का साक्षी बनने की बुलाहट है, मैत्री और सम्मान की भावना में जीवन जीने तथा यथार्य़ स्वतंत्रता और शांति के निर्माता बनने की बुलाहट है। प्रेरितिक दौरे के बारे में वोईस ओफ चारिटी रेडियो के श्रोताओं की अपेक्षाओं के बारे में पूछे गये सवाल ता जवाब देते हुए मुबारक ने कहा कि इस यात्रा के महत्व और उद्देश्य के बारे में प्रकाश डालना है। निश्चित रूप से सम्पूर्ण विश्व की आशा है कि संत पापा का यह दौरा शांति और आशा की नयी बयार लायेगा। लेबनान, मध्यपूर्व और पड़ोसी देशों में लोग थके और बेचैन हैं। इसलिए संत पापा का यह आगामी दौरा हम सबके लिए जीवन की नयी साँस है। हमारी आशा है कि हमारे दुःखों और तकलीफों को जो हम सब महसूस कर रहे हैं उनके प्रति विश्व और कलीसिया ध्यान देगी। लेबनान में शांति और अंतरधार्मिक संवाद के लिए ईसाई मीडिया की भूमिका के बारे में पूछे गय सवाल का जवाब देते हुए मुबारक ने कहा- ईसाई मीडिया सुसमाचार के बारे में तथा सुसमाचार संदेश प्रसारित करता है। यह शांति का संदेश है। उन्होंने कहा कि इस्लामिक-क्रिश्चियन संवाद के प्रति सब ईसाई मीडिया खुले हैं। संत पापा 14 से 16 सितम्बर तक लेबनान का दौरा करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.