2012-08-29 12:05:56

चैन्नईः तमिल नाड में हिन्दु चरमपंथियों ने एंगलिकन ख्रीस्तीयों पर किया हमला, एक की हत्या


चैन्नई, 29 अगस्त सन् 2012 (एशिया न्यूज़): तमिल नाड के कन्याकुमारी ज़िले में हिन्दु चरमपंथी बारम्बार ख्रीस्तीयों पर हमले कर रहे हैं।
रविवार को, राष्ट्रीय स्वयं सेवक हिन्दू संगठन के लगभग 15 चरमपंथियों ने नाडायकावू में एंगलिकन ख्रीस्तीयों की प्रार्थना सभा पर हमला किया जिसमें 29 वर्षीय ख्रीस्तीय धर्मानुयायी एडविन राज की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने भाजपा स्थानीय नेता धर्मराज तथा छः अन्यों के विरुद्ध शिकायत दर्ज़ कर ली है तथा हिंसा भड़कने के डर से क्षेत्र में लगभग 1000 अतिरिक्त पुलिस तैनात कर दिये गये हैं।
ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स के अध्यक्ष साजन के. जॉर्ज ने हमले की कड़ी निन्दा की और सरकार को सचेत किया है कि कन्याकुमारी में अनवरत ख्रीस्तीयों पर आक्रमण किये जा रहे हैं जिन्हें अनदेखा नहीं किया जाना चाहिये।
यह स्मरण दिलाते हुए कि धार्मिक स्वतंत्रता मूलभूत मानवाधिकार तथा स्वस्थ समाज का आधार है श्री जॉर्ज ने केन्द्रीय एवं तमिल नाड सरकार का आह्वान किया कि वे ख्रीस्तीयों पर हमलों को रोकने के लिये ठोस उपाय करे।







All the contents on this site are copyrighted ©.