2012-08-28 11:45:16

वाटिकन सिटीः राटसिंगर शूलक्राईज़ की वार्षिक सभा "ख्रीस्तीयों की बीच एकता" पर होगी केन्द्रित


वाटिकन सिटी, 28 अगस्त सन् 2012 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें तथा उनके पूर्व विद्यार्थियों के बीच वार्षिक बैठक इस वर्ष गुरुवार से आरम्भ हो रही है।
राटसिंगर शूलक्राईज़ नामक संगठन के पूर्व छात्र प्रतिवर्ष ग्रीष्मकाल के दौरान कुछ दिनों के लिये मिलते हैं तथा किसी विशिष्ठ विषय पर विचार विमर्श करते हैं।
इस वर्ष का विषय है "ख्रीस्त के अनुयायियों के बीच एकता"। इस बैठक में वियेना के कार्डिनल क्रिस्टोफ शोर्नबोर्न तथा ख्रीस्तीय एकतावद्धर्क पहलों को प्रोत्साहित करनेवाली परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल कुर्ट कॉख भी शामिल होंगे।
राटसिंगर शूलक्राईज़ की यह 36 वीं वार्षिक बैठक होगी।
राटसिंगर शूलक्राईज़ की सबसे पहली बैठक मार्च सन् 1977 ई. में सम्पन्न हुई थी। इसी वर्ष जोसफ राटसिंगर म्यूनिख-फ्रायज़िग के महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये थे। उसके बाद से यह बैठक प्रति वर्ष होती रही है। सन् 2005 में अपनी नियुक्ति के बाद सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने अपने पूर्व छात्रों को पत्र लिखकर उन्हें इस नेक परम्परा को कायम रखने का आंमत्रण दिया था।









All the contents on this site are copyrighted ©.