2012-08-28 11:43:26

वाटिकन सिटीः इताली प्रधान मंत्री ने की सन्त पापा से मुलाकात


वाटिकन सिटी, 28 अगस्त सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन प्रेस कार्यालय ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि सोमवार को, इटली के प्रधान मंत्री मारियो मोन्ती ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ व्यक्तिगत मुलाकात की।
सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात के उपरान्त प्रधान मंत्री मोन्ती वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने से भी मिले।
वाटिकन की विज्ञप्ति में कहा गया कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें तथा प्रधान मंत्री मोन्ती के बीच बातचीत यूरोप की वर्तमान स्थिति पर केन्द्रित रही जिसमें महाद्वीप के समक्ष प्रस्तुत गम्भीर चुनौतियों पर विचार किया गया।
विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि सन्त पापा तथा श्री मोन्ती ने इस तथ्य पर भी विचार किया कि यूरोपीय नागरिक और, विशेष रूप से, युवा पीढ़ियाँ, महाद्वीप के मानवीय एवं आध्यात्मिक विकास में, क्या योगदान दे सकती हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.