2012-08-24 17:07:19

सीरिया में हिंसा के बावजूद संत पापा की लेबनान यात्रा की तैयारी


रोम इटली 24 अगस्त 2012 (सीएनए) सीरिया में जारी संघर्षों और हिंसा के बावजूद 14 से 16 सितम्बर तक सम्पन्न होनेवाले संत पापा की लेबनान की यात्रा के लिए तैयारी की जा रही हैं। मारोनाईट रीति के प्राधिधर्माध्यक्ष बुतरोस राई ने 22 अगस्त को एड टू द चर्च इन नीड संगठन से कहा कि लेबनान के ईसाई संत पापा की आगामी यात्री की बहुत आनन्द से प्रतीक्षा कर रहे हैं। सीरिया में बढ रही हिंसा और तनाव के कारण यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि संत पापा 14 से 16 सितम्बर के लिए निर्धारित यात्रा को स्थगित कर देंगे। कार्डिनल राय ने कहा कि संत पापा का लेबनान दौरा सम्पन्न होगा। 20 अगस्त को फादर लोम्बार्दी ने कहा कि संत पापा के लेबनान यात्रा की तैयारियाँ चल रही हैं। इसका चिहन् है कि संत पापा का बुलेटप्रुफ वाहन पोपमोबाईल लेबनान भेजा जा चुका है।
संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें अपनी लेबनान यात्रा के समय कार्डिनल राय से मिलेंगे और सन 2010 में सम्पन्न मध्य पूर्व के धर्माध्यक्षों की धर्मसभा के बाज तैयार किये गये प्रेरितिक उदबोधन पर हस्ताक्षर कर इसे मध्यपूर्व के धर्माध्यक्षों को सौपेंगे। लेबनान की यात्रा के समय संत पापा लेबनान के राष्ट्रपति मिकेल सुलेईमान और प्रधानमंत्री नजीब मिकाती से भी मुलाकात करेंगें तथा बेरूत के सिटी सेन्टर वाटरफ्रंट में समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करेंगे।
संत पापा ने 29 जुलाई को देवदूत संदेश प्रार्थना के अवसर पर कहा था कि सीरिया में हो रही हिंसा की त्रासदीपूर्ण घटनाओं से चिंतित हैं जिसके कारण हत्याएं हो रही हैं और नागरिक घायल हो रहे हैं। खेद है कि बड़ी संख्या में लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हो रहे हैं तथा शरणार्थी बनकर पड़ोसी देशों में रह रहे हैं।
सीरिया में लगभग 50 हजार ईसाई अपने घरों से पलायन कर चुके हैं। होमस शहर जो सैन्य बलों और विद्रोही बलों के संघर्ष का केन्द्र बन गया है वहां की ईसाई आबादी का लगभग 90 फीसदी पलायन कर चुके हैं। सीरिया में हो रही हिंसा और तनाव का असर पड़ोसी देश लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी पड़ रहा है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के नवीनतम अनुमान के अनुसार सीरिया में राष्ट्रपति बसर अल अशद के प्रशासन के खिलाफ मार्च 2011 से आरम्भ हुए सशस्त्र विद्रोह के कारण अबतक 10 हजार लोग मारे जा चुके हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.