2012-08-23 17:18:26

सीरिया के राबलेह में 12 हजार से अधिक निवासियों का जीवन खतरे में


सीरिया 23 अगस्त 2012 (सीडब्लयूएन) फीदेस समाचार सेवा की एक रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के होमस शहर के निकट राबलेह में 12 हजार से अधिक सीरियाई काथलिक फंस गये है। उनका जीवन भूख और बीमारी के कारण खतरे में पड़ गया है। विद्रोही बलों ने राबलेह के निकट रास्तों को जाम कर खाद्य सामग्री और दवाओं की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

मेल्काइत काथलिक प्राधिधर्माध्यक्ष ग्रेगोरी तृतीय लहाम ने शहर के लोगों की सहायता करने के लिए आकस्मिक पुकार लगायी है।

एक अन्य घटना में क्वारा स्थित संत जेरोम द मयूटिलेटेड मठ बम हमले के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। यद्यपि इस हमले में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन छटवीं वीं सदी में निर्मित इस मठ को व्यापक नुकसान हुआ है। संभवतः सीरियाई सेना द्वारा विद्रोही बलों पर हमले करने के लिए बम हेलिकाप्टर से गिराये गये।








All the contents on this site are copyrighted ©.