2012-08-23 17:14:57

इंटरनेशनल फोरम ओफ काथलिक एक्शन के प्रतिभागियों के लिए संत पापा का संदेश


रोम 23 अगस्त 2012 (सेदोक, वी आर वर्ल्ड) रोमानिया के ईयासी में इंटरनेशनल फोरम ओफ काथलिक एक्शन की 6 वीं सामान्य बैठक 22 से 26 अगस्त तक सम्पन्न हो रही है। ले काथलिक एक्शन मेम्बर्स एक्लेशियल एंड सोशल को रेस्पोंसिबिलिटी शीर्षक से सम्पन्न हो रही इस बैठक में भाग ले रहे प्रतिभागी 4 महाद्वीपों के 35 देशों से आये हैं।

संत पापा ने इस बैठक के प्रतिभागियों के लिए एक संदेश प्रेषित कर कहा कि इस जिम्मेदारी के लिए, विशेष रूप से चर्च में लोकधर्मियों की भूमिका के बारे में मानसिकता परिवर्तन की जरूरत है। उन्हें याजकों का मात्र सहयोगी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए लेकिन लोग जो सचमुच में कलीसिया के काम में सह-जिम्मेदार हैं।

संत पापा ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि लोकधर्मियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित हों और कलीसिया के मिशन में अपना विशिष्ट योगदान देने में सक्षम हों जो प्रेरिताई और कार्यों के सुसंगत हो जिसमें हर व्यक्ति कलीसिया के जीवन में भाग लेता है तथा यह हमेशा धर्माध्यक्षों के साथ मैत्रीपूर्ण सामुदायिकता की भावना में हो।

संत पापा ने काथलिक एक्शन संगठन के सदस्यों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि तेज गति से हो रहे सामाजिक और सांस्कृतिक परिवर्तन के वर्तमान युग की भाषा में ही वे ख्रीस्त के संदेश की उदघोषणा करें। नवीन सुसमाचार प्रसार में यह महान चुनौती है।







All the contents on this site are copyrighted ©.