2012-08-22 11:56:17

वाटिकन सिटीः सिरियाई संघर्ष के बावजूद सन्त पापा की लेबनान यात्रा में कोई परिवर्तन नहीं


वाटिकन सिटी, 22 अगस्त सन् 2012 (सेदोक): सिरिया में जारी संघर्ष के बावजूद, लेबनान में तय सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की प्रेरितिक यात्रा में, कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।
सोमवार को वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा कि सिरियाई संघर्ष का, 14 से 16 सितम्बर तक तय, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की लेबनान यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा तथा यह यात्रा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि यात्रा की तैयारियाँ जारी हैं तथा सन्त पापा की विशिष्ट बुलेटप्रूफ मोटरगाड़ी पापामोबिल भी लेबनान प्रेषित कर दी गई है।
लेबनान में सन्त पापा की यात्रा का प्रमुख उद्देश्य मध्यपूर्व के धर्माध्यक्षों की धर्मसभा पर सन्त पापा के प्रेरितिक उदबोधन की प्रकाशना है। सन् 2010 में, वाटिकन में यह धर्मसभा सम्पन्न हुई थी। इसके अतिरिक्त, सन्त पापा लेबनान के प्रशासनाधिकारियों तथा ख्रीस्तीय एवं मुसलमान नेताओं से मुलाकातें करेंगे।
लेबनान की चालीस लाख की आबादी में एक तिहाई ख्रीस्तीय धर्मानुयायी हैं।
सिरिया में विगत दिनों एक शिया मुसलमान नेता की गिरफ्तारी के बाद, बदले की कार्रवाई में, लेबनान में शिया बन्दूकचियों ने कम से कम 20 व्यक्तियों का अपहरण कर लिया है जिससे स्थिति ख़तरनाक हो उठी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.