2012-08-21 12:06:58

रोमः लाज़्ज़ारोत्तो इसराएल के प्रेरितिक राजदूत मनोनीत


रोम, 21 अगस्त सन् 2012 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने महाधर्माध्यक्ष जुसेप्पे लाज़्ज़ारोत्तो को इसराएल में परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूत तथा जैरूसालेम एवं फिलीस्तीन में वाटिकन के प्रेरितिक प्रतिनिधि मनोनीत किया है। इससे पूर्व महाधर्माध्यक्ष लाज़्ज़ारोत्तो ऑस्ट्रेलिया में प्रेरितिक राजदूत थे।
शनिवार को हुई इस नियुक्ति पर वाटिकन रेडियो से बातचीत करते हुए 70 वर्षाय महाधर्माध्यक्ष लाज़्ज़ारोत्तो ने कहा कि वे कृतज्ञतापूर्वक अपने पद को स्वीकार करते हैं हालांकि इस बात के प्रति वे सचेत हैं कि उनके समक्ष गम्भीर चुनौतियाँ हैं।
उन्होंने कहा, "किन्तु मैं चुनौतियों को हर्षपूर्वक स्वीकार करता हूँ क्योंकि मेरा मानना है कि अतीत में मेरे पूर्वाधिकारियों द्वारा कड़ी मेहनत से सम्पादित कार्यों को आगे बढ़ाना ज़रूरी है।"
उन्होंने कहा कि वे इन कार्यों को आगे बढ़ायेंगे तथा "लोगों के बीच वार्ता एवं शांति की स्थापना हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे।"
महाधर्माध्यक्ष लाज़्ज़ारोत्तो सन् 1994 से सन् 2000 तक जॉर्डन एवं ईराक में परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूत रह चुके हैं।
उन्होंने इस बात पर बल दिया कि केवल वार्ताओं द्वारा ही पवित्र भूमि में जीवन यापन करनेवाले विभिन्न लोगों की आकाँक्षाओं हेतु समाधान ढूँढ़े जा सकते हैं। उन्होंने कहा, "सदभावना से परिपूर्ण अनेक स्त्री पुरुष पवित्रभूमि में जीवन यापन करते हैं।"
इसराएल एवं फिलीस्तीन के छोटे से ख्रीस्तीय समुदाय के विषय में महाधर्माध्यक्ष ने सुसमाचर के प्रति उनके साक्ष्य की सराहना की और कहा कि भ्रातृत्व एवं मैत्री के छोटे छोटे कृत्यों द्वारा ख्रीस्तीय समुदाय समझदारी, सम्वाद एवं मैत्री को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.