2012-08-18 13:07:48

क्रूस हटाकर हो ची मिन्नह की तस्वीर लगवायी


वियेतनाम, 18 अगस्त, 2012 (कैथन्यूज़) वियेतनाम के कोनथुक हमलेट प्रांत के मांग याँग जिले के दाक पहान गाँव में सरकारी अधिकारियों ने स्थानीय वियेनामी काथलिक गिरजाघरों से क्रूस और अन्य धार्मिक वस्तुओं को हटाकर हो ची मिन्नह की तस्वीर रखने को बाध्य किया।

यह घटना उस समय हुए जब विगत रविवार को यूखरिस्तीय समारोह के बाद कुछ सरकारी अधिकारी गिरजा पहुँचे और उन्होंने विश्वासियों से क्रूस और मरिया की मूर्ति हटाने को कहा और वियेतनाम के कम्युनिस्ट नेता हो ची मिन्नह की तस्वीर लगा दी ।

उन्होंने गाँव के लोगों को धमकी दी कि यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो उनके नेता को जेल के अन्दर डाल दिया जायेगा।

गाँव वालों ने क्रूस और मरिया की मूर्ति, वेदी और पवित्र साक्रमेंट के पवित्र बॉक्स को गाँव के प्रचारक के घर में रखा। अधिकारियों ने गाँव गिरजे में हो ची मिन्नह की दो तस्वीरों को गाँव गिरजाघर में रख दिया।

समाचार के अनुसार अधिकारियों ने गिरजाघर की घंटी में खोल दी और उसे प्रचारक को दे दिया। उन्होंने गाँववालों को चेतावनी दी की कि वे गाँव के गिरजाघर का प्रयोग अब गाँव की सभाओं के लिये करें, न की पूजा-आराधना के लिये।

ज्ञात हो कि गाँव के गिरजाघर का निर्माण फ्रांस के एक चैरिटेबल संस्थान की सहायता से सन् 1999 ईस्वी में बनवाया गया।

दाक पनान गाँव के अधिकतर लोग कोढ़रोग ग्रस्त हैं और सन् 2007 ईस्वी से काथलिक पुरोहित यहाँ यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाया करते थे।

घटना के बाद 13 अगस्त को कोन तुम के धर्माध्यक्ष मिखाएल होन्ग दुक ओन्थ ने क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से बातें की।

उन्होंने लोगों से कहा कि वे अपने विश्वास में दृढ़ रहें और सार्वजनिक हित के लिये कार्य करना जारी रखें।













All the contents on this site are copyrighted ©.