2012-08-17 17:20:27

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने अजन्मे शिशुओं के लिए प्रार्थना करने को प्रोत्साहन दिया


चेस्तोकोवा पोलैंड 17 अगस्त 2012 (सीएनएस) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने अजन्मे शिशुओं के जीवन के लिए प्रार्थना करने को प्रोत्साहन देते हुए पोलैंड के काथलिकों से कहा है कि जीवन के प्रति प्रेम को सुनिश्चित करने के लिए उन सबलोगों को ठोस सहायता उपलब्ध करायें जो गर्भधारण का स्वागत करने में कठिनाई महसूस करते हैं।
संत पापा ने यह संदेश पोलैंड में " स्पीरिचुअल एडोपशन ओफ द अनबोर्न " नामक प्रोजेक्ट की 25 वीं वर्षगाँठ पर भेजा है। इस योजना के तहत प्रतिभागी यह संकल्प लेते हैं कि वे अजन्मे शिशु के लिए हर रोज नौ महीने तक प्रार्थना अर्पित करेंगे। यह प्रोजेक्ट चेस्तोकोवा के अवर लेडी औफ जासना गोरा मरियम तीर्थालय पर आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय तीर्थायात्रा के भाग रूप में सन 1987 में शुरू हुआ था।
चेस्तोकोवा के लिए आयोजित 301 वें तीर्थयात्रा के समापन पर वारसा के कार्डिनल कासीमियरज नायकज ने 15 अगस्त को माता मरियम के स्वर्गोदग्रहण पर्व के दिन ख्रीस्तयाग के पूर्व अजन्मे शिशुओं के लिए प्रार्थना करने के बारे में संत पापा के संदेश को पढ़ा।
संत पापा ने उन सब लोगों की सराहना की है जो जीवन और प्रेम के सुसमाचारी मूल्यों का प्रसार करते हैं, जीवन के लिए अन्य खतरों तथा गर्भपात का विरोध करते हैं।
संत पापा की कामना है कि अजन्मे शिशुओं के लिए प्रार्थना करने का यह प्रोजेक्ट अनेक लोगों के दिलों को खोलने के लिए प्रेरणा देगा ताकि उन बच्चों को आध्यात्मिक सहायता मिल सके जिनका जीवन खतरें में है। उन दम्पतियों को सहायता मिले जो एक नये जीवन का स्वागत करने के लिए कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं तथा उन परिवारों को मदद मिले जिन्होंने गर्भपात की त्रासदी को अनुभव किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.