2012-08-16 17:51:35

मंगलोर धर्मप्रांत द्वारा निर्धन काथलिकों के लिए घर का निर्माण


मंगलोर कर्नाटक 16 अगस्त 2012 (ऊकान) मंगलोर धर्मप्रांत की पोस्ट सेंटीनरी सिल्वर जुबिली, 125 वीं वर्षगाँठ फरवरी माह में मनायी गयी थी तथा भूमिहीन गरीबों के लिए मकान बनाने के फैसले को लागू करने के लिए गंभीरता से काम किया जा रहा है।
भारत की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धर्माध्यक्ष अलोईस पौल डिसूजा ने मंगलोर में एक योजना का शुभारम्भ किया जिसमें तालापडडी पल्ली क्षेत्र में 28 मकान बनाने की योजना है। चर्च द्वारा दान में दी गयी भूमि में घरों का निर्माण किया जायेगा। हर घर के निर्माण में 3 लाख 60 हजार का खर्च होगा। एक सप्ताह पूर्व धर्माध्यक्ष महोदय ने इस योजना के तहत मंगलोर के निकट रानीपुर में बने 100 वें घर को आशीष दिया था। 37 मकान निर्माणाधीन हैं तथा इन्हें शीघ्र ही लोगों को सौंप दिया जायेगा।
तालापाडी प्रोजेक्ट के तहत बननेवाले मकानों के साथ ही धर्मप्रांत द्वारा कुल 165 घर बनाये जायेंगे। मारियन प्रोजेक्ट प्रायवेट लिमिटेड के नवीन कारडोजा इस परियोजना को पूरा करने के लिए सामने आये हैं और बिना मुनाफा के इन कार्यों को सम्पन्न करा रहे हैं। स्मरण रहे कि फरवरी माह में सिल्वर जुबिली मनाते समय आर्थिक रूप से निर्धन काथलिकों के लिए धर्मप्रांत द्वारा घर बनाने की योजना बनायी गयी थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.