2012-08-16 17:54:56

असम में हिंसा की नयी घटनाएँ


गुवाहाटी असम 16 अगस्त 2012 (ऊकान) असम के कोकराझार और बास्का जिलों से हिंसा की नयी घटनाएं होने के समाचार मिले हैं। प्रतिक्रिया हिंसा के तहत कोकराझार में एक व्यक्ति पर हमला किया गया।
बास्का में पुलिस ने एक बस में आग लगाने तथा एक पुल पर आगजनी करनेवाली भीड़ को तितर बितर करने के लिए हवा में गोली चलायी। बास्का जिले के तमालपुर इलाके में सेना को तैनात किया गया है।
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘देश के कुछ हिस्सों में पूर्वोत्तर के लोगों के विरुद्ध हुए हमले दुर्भाग्यपूर्ण हैं. इसके दोषी देश में अवैध रुप से रह रहे प्रवासी हैं. इसमें विदेशी हाथ है. केंद्र को ऐसी घटनाओं से सख्ती से निपटना चाहिए.’’
जनजातीय बोडो समुदाय तथा पड़ोसी बंगाल और बांग्लादेश से आये मुसलमान प्रवासियों के मध्य संघर्ष होने से अबतक लगभग 78 लोग मारे जा चुके हैं और 4 लाख से अधिक लोग 235 राहत शिविरों में शरण लिये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.