2012-08-13 16:42:51

मोबाईल प्रयोग करने वाली लड़कियों को गोली मारने की धमकी


श्रीनगर, 13 अगस्त, 2012 (कैथन्यूज़) कश्मीर में कुछ अज्ञात उग्रवादियों ने लड़कियों को धमकी दी है कि यदि वे सार्वजनिक रूप से मोबाईल का प्रयोग करती हुई देखी गयीं तो उन्हें गोली मार दी जायेगी।

हाथ से लिखे पोस्टरों में ‘लश्कर अल क़ायदा’ और ‘अलक़ायदा मुज़ाहिदीन’ के हस्ताक्षर थे और उन शोपियन जिले के मस्ज़िदों के आसपास चिपकाये गये थे जहाँ इन उग्रवादियों का दबदबा है।

उग्रवादियों ने लड़कियों से कहा है कि वे सार्वजनिक स्थलों में बुर्का का प्रयोग करें। अगर लड़कियाँ बुर्का नहीं पहनेंगी तो उनके चेहरे पर तेज़ाब से हमला किया जायेगा।

पुलिस ने इस संबंध में पता लगाने का प्रयास किया है और कहा है कि पोस्टरों की सत्यता की गहराई के बारे में इतनी जल्दी कुछ कहा नही सकता।


पोस्टरों में ग्राम पंचायतों से कहा गया है कि वे शुक्रवार प्रार्थना सभा के समय अपना इस्तीफ़ा दे दें।

विदित हो, कि इसी तरह के पोस्टर दक्षिण कश्मीर के ट्राल क्षेत्र में भी लगाये गये थे और ग्राम पंचायत के सदस्यों को इस्तीफ़ा देने कहा गया था।

मालूम हो कि ऐसा पहली बार हुआ है जब उग्रवादियों ने अपना हस्ताक्षर किया है।

मालूम हो, कि झारखंड की राजधानी राँची में भी विगत् सप्ताह वृहस्पतिवार को झारखंड मुक्ति संघ नामक एक उग्रवादी दल ने लड़कियों को यह कहते हुए धमकी दी थी कि जीन्स पहनने से उनके चेहरे पर तेज़ाब फेंका जायेगा। ।










All the contents on this site are copyrighted ©.