2012-08-13 16:24:33

तीन एशियाई देशों के प्रति संत पापा की सहानुभूति


कास्तेल गंदोल्फो, 13 अगस्त, 2012 (वीआर, अंग्रेज़ी) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे तीन एशियाई देशों फिलिपीन्स, चीन और ईरान के लिये विशेष प्रार्थना की अपील की है।

पोप ने प्रार्थना की अपील उस समय की जब उन्होंने 12 अगस्त रविवार को कास्तेल गंदोल्फो में परम्परागत रविवारीय देवदूत प्रार्थना के पूर्व संबोधित किया।

संत पापा ने कहा, "मैं तीन एशियाई देशों की याद करना चाहता हूँ जो प्राकृतिक विपदा से तबाह हैं। फिलिपीन्स और चीन में मुसलाधार वृष्टि से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो उत्तर-पश्चिम ईरान में भयंकर भूकम्प से कई लोगों की जानें गयीं हैं।

उन्होंने कहा कि इन प्राकृतिक आपदाओं के कारण कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है तो कई घायल हुए हैं और हज़ारों बेघर-बार हो गये हैं। उन्होंने कहा, "आप मेरे साथ मिलकल प्रार्थना कीजिये ताकि लोगों को हमारी सहानुभूति और सहायता प्राप्त हो।"

ज्ञात हो, फिलिपीन्स में भयंकर तूफान और बारिस से राजधानी मनीला में मरने वालों की संख्या बढ़कर 85 हो गयी है। फिलिपीन्स के लूज़ोन प्रांत में विगत् 48 घंटों से लगातार वृष्टि हो रही है जिससे हज़ारों लोग तबाह हो गये हैँ।

उधर चीन में 120 किलोमीटर की रफ़्तार से तेज हवा चलने से शंघाई में कई लोगों की मृत्यु हो गयी है और हज़ारों को सुरक्षा शिविरों का सहारा लेना पड़ा है।

उधर ईरान में दो बार आये भीषण भूकम्प से एक पूरा गाँव ही धरती में समा गया और 250 लोगों की मौत हो गयी करीब 2000 लोग घायल हुए हैं। ईरान राष्ट्रीय टेलेविज़न के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

समाचार के अनुसार भूकम्प की तीव्रता रिचेर स्केल पर 6.3 मापी गयी। भूकम्प से ईरान के अहाक, हैरिस और वर्जगान शहर प्रभावित हुए हैं।

विदित हो, ईरान में सन् 2003 ईस्वी में भी भयंकर भूकम्प आया था जिसमें करीब 26 हज़ार लोगों की जानें गयी थी। तब इसकी तीव्रता रिचेर स्केल पर 6.6 मापी गयी थी।















All the contents on this site are copyrighted ©.