2012-08-11 12:28:11

सीरियाई शरणार्थी समस्या गंभीर


रोम, 11 अगस्त, 2012 (वीआर, अंग्रेज़ी) सीरिया में शरणार्थी समस्या गंभीर होती जारी है जैसे-जैसे लोग सीरिया से भाग कर पड़ोसी देशों की शरण ले रहे हैं।

उक्त बात की जानकारी देते हुए कारितास इन्टरनैशनालिस की जनसम्पर्क अधिकारी लौरा शीहन ने कहा कि सीरियन शरणार्थी पड़ोसी देशों में लगातार जा रहे हैं।

उन्होंने कहा युद्धग्रस्त सीरिया से उत्पन्न शरणार्थी समस्या के समाधान के लिये पड़ोसी देश तैयार नहीं हैं।

शीहन ने बतलाया कि कारितास के हरसंभव प्रयासों के बावजूद शरणार्थी समस्या गंभीर बनती जा रही है।

विदित हो कि लौरा शीहन ने हाल में जोर्डन और लेबानोन का दौरा किया यात्रा की और सीरिया के लोगों से मुलाक़ात किया। उन्होंने बतलाया कि कई संयुक्त परिवार के सदस्यों को एक ही तम्बु में रहना आसान नहीं है।

भोजन, पानी और स्वास्थ्य की समस्यायें भी गंभीर है। उनकी आपूर्ति इतने लोगों के लिये करना कठिन हो गया है।

उन्होंने बतलाया कि पड़ोसी देशों के नागरिक सीरियाई शरणार्थियों के लगातार बढ़ने से परेशान हैं पर कई लोगों ने अपने ही घरों में शरणार्थियों को भी शरण दे रखी है जो उदारता की मिसाल है।

कारितास अपने स्तर से लोगों के लिय भोजन आपूर्ति के लिये प्रयासरत है। लौरा ने बताया कि लोग कई तरह से तकलीफ़े झेल रहे हैं। भोजन, आवास और स्वास्थ्य सेवा के अभाव के साथ कई लोग सीरिया से घायल होकर भागे हैं।

कुछ लोगों को सीरियाई अधिकारियों द्वारा यातनायें भी झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि शरणार्थी शिविर में हर कोई दुःख उठा रहा है चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय का क्यों न हो।





















All the contents on this site are copyrighted ©.