2012-08-10 16:58:05

हिंसा प्रभावित जिलों में विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाओं के आयोजन की योजना


गुवाहाटी असम 10 अगस्त 2012 (ऊकान) असम सरकार ने हिंसा पीडित जिलों में स्थित राहत शिविरों में रह रहे विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा आयोजित किये जाने की योजना बना रही है। हिंसा प्रभावित क्षेत्रो में विद्यालयों को 16 अगस्त से खोला जाना है।
प्रशासन ने इन जिलों के सैकड़ों विद्यालयों को राहत शिविरों के रूप में बदल दिया है। राज्य के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री हिमांता विश्व शर्मा ने प्रेस रिपोर्टरों से कहा कि राहत शिविरों में रह रहे परिवारों को जबतक उनके घरों में पुर्नवास नहीं हो जाता है तबतक शिविरों में रह रहे विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएँ चलाई जाएंगी। बोडोलैंड क्षेत्रीय स्वायत्तशासी जिलों के 258, बोंगाईगाँव के 11 तथा धुबरी के 144 स्कूलों में राहत शिविर लगाये गये हैं।
उन्होंने कहा कि बुढापे के कारण राहत शिविरों में 22 लोगों की मृत्यु हुई है। शिविरों में 248 डाक्टरों द्वारा एक लाख 42 हजार लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गयी है तथा गंभीर रूप से बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए 50 विशेष एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी। मंत्री शर्मा ने कहा कि राहत शिविरों में 2 वर्ष से कम आयु के लगभग 14 हजार बच्चों को जरूरी टीका दिये गये हैं तथा बुनियादी स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य किट उपलब्ध कराये गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.