2012-08-08 11:34:32

वाटिकन सिटीः सन्त पापा की लेबनान यात्रा मध्यपूर्व में ख्रीस्तीयों के प्रति समझदारी उत्पन्न करेगी, धर्माध्यक्ष वारदूनी


वाटिकन सिटी, 08 अगस्त सन् 2012 (सेदोक): बगदाद के काथलिक धर्माध्यक्ष श्लेमॉन वारदूनी ने, वाटिकन रेडियो को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की लेबनान यात्रा, मध्यपूर्व के मुसलमानों में, ख्रीस्तीय धर्म की समझदारी उत्पन्न करेगी तथा इस्लाम एवं ख्रीस्तीय धर्मों के लोगों के बीच भाईचारे को बढ़ावा देगी।
आगामी सितम्बर माह की 14 से 16 तारीख तक सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की लेबनान यात्रा तय है। इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य मध्यपूर्व पर सन् 2010 में सम्पन्न धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के परिणामों पर सन्त पापा द्वारा लिखे प्रेरितिक उदबोधन की प्रकाशना है। हालांकि इस यात्रा के दौरान सन्त पापा लेबनान के सरकारी एवं धार्मिक अधिकारियों के साथ मुलाकातें करेंगे तथा ख्रीस्तीय समुदायों को अपना सन्देश देंगे। धर्माध्यक्ष वारदूनी ने कहा कि लेबनान के काथलिक धर्मानुयायी सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यात्रा के प्रति आशान्वित है क्योंकि यह यात्रा मुसलमान बन्धुओं के साथ वार्ताओं को प्रश्रय देकर शांतिपूर्ण समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.