2012-08-08 11:39:58

राँचीः जीन्स पहननेवाली लड़कियों को मिली धमकी


राँची, 08 अगस्त सन् 2012 (ऊका समाचार): झारखण्ड की राजधानी राँची में 'लड़कियो, जीन्स पहनी तो तेजाब से जला डालेंगे' शब्दों में लिखे पोस्टर्स, राँची के काथलिक महाविद्यालय सेन्ट ज़ेवियर्स कॉलेज तथा आल्बर्ट एक्का चौक सहित कई अन्य जगहों पर चिपकाये गये हैं तथा जीन्स पहनने वाली लड़कियों पर तेजाब से हमले की धमकी दी गई है।
झारखंड मुक्ति संघ नाम के संगठन द्वारा चिपकाये गये इन पोस्टरों में लाल स्याही से लड़कियों और महिलाओं को चेतावनी दी गई है कि यदि वे घर से जींस पहनकर या बिना दुपट्टा ओढ़े निकलीं, तो उन पर तेजाब से हमला किया जाएगा।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हेमलता एस. मोहन इन धमकी भरे पोस्टरों से हैरान हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियों को फैशन के लिए निशाना बनाना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
पोस्टरों में बाहर से राज्य में आने वाले लोगों को भी धमकी दी गई है। कहा गया है कि अगर बाहरी लोगों ने राज्य में जमीन खरीदी, तो अंजाम भुगतने होंगे।
पुलिस के मुताबिक लड़कियों में खौफ पैदा करने के लिए पोस्टर में जानबूझकर लाली स्याही का इस्तेमाल किया गया है। उधर, पुलिस इस धमकी को हल्के में ले रही है। जीडीपी जीएस रथ के मुताबिक ये पोस्टर किसी शरारती का काम हैं। हालांकि उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.