2012-08-08 11:37:44

जकार्ताः बोगोर अधिकारियों ने काथलिकों करो बनाया निशाना, आराधनालय बन्द


जकार्ता, 08 अगस्त सन् 2012 (एशिया न्यूज़): इन्डोनेशिया के वेस्ट जावा प्रान्त स्थित बोगोर में जन सुरक्षा अधिकारियों ने बिल्डिंग परममिटों में अनियमितता के बहाने, मंगलवार को एक प्रार्थनालय को बन्द कर दिया। इस प्रार्थनालय का उपयोग, सन्त जॉन बैपटिस्ट काथलिक चर्च के लगभग छः हज़ार काथलिक धर्मानुयायियों द्वारा आराधना अर्चना के लिये किया जाता था।
विगत छः वर्षों से काथलिक धर्मानुयायी सप्ताह के अन्त में इस प्रार्थनालय का उपयोग करते आये थे किन्तु हाल में अधिकारियों ने सभी आराधना समारोहों को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया। काथलिकों ने पहले चेतावनियों को अनसुना कर दिया था किन्तु मंगलवार को अधिकारियों ने एक दल के साथ आकर प्रार्थनालय को बन्द कर दिया और चेतावनी भी दी कि यदि प्रार्थनालय के इर्द गिर्द धार्मिक समारोह जारी रहे तो वे इसे ध्वस्त कर देंगे।
अधिकारियों द्वारा प्रार्थनालय के बन्द करने के बावजूद काथलिक धर्मानुयायियों का कहना है कि वे धमकियों से डरेंगे नहीं। सन्त जॉन बैपटिस्ट गिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर ग़ैब का कहना है कि उनके पास अन्य कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने बताया कि काथलिक चर्च ने प्रशासन से आराधनालय के निर्माण के लिये सभी आवश्यक परमिट लिये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.