2012-08-07 18:57:14

असम हिंसा पर मुख्यमंत्री द्वारा सीबीआई जांच की माँग


गुवाहाटी असम 7 अगस्त 2012 (ऊकान) असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने निचले असम के क्षेत्रों में जातीय हिंसा की ताजा घटनाओं को देखते हुए इन मामलों की सीबीआई जाँच कराने की बात कही है।
मंगलवार को कोकराझार जिले में सशस्त्र लोगों और सुरक्षा बलों के मध्य गोलीबारी में तीन लोगों की मृत्यु हो गयी। विगत दो दिनों में इस तरह की हिंसा की यह दूसरी घटना थी. कोकराझार, चिरांग, धुबरी और बास्का जिलों में जातीय हिंसा में मरनेवालों की संख्या 65 हो गयी है। चिरांग में अनिश्चितकालीन क्फर्यू लगाया गया है तथा हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों को भेजा गया है।
20 जुलाई को आरम्भ हुए हिंसक घटनाओं में 3 लाख 50 हजार से अधिक लोग बेघर होकर राहत शिविरों में रह रहे हैं। कुछ बोडो युवकों की मुसलमानों द्वारा हत्या किये जाने का आरोप लगाने के बाद बोडो जनजातीय समुदाय और मुसलमानों के मध्य हिंसा-प्रतिहिंसा और आगजनी की घटनाएँ हुई थीं जो लगभग चार जिलों में फैल गयी थी।
बोडो स्वायत्तशासी क्षेत्रीय कौंसिल के जिलों में कुछ दिनों तक शांति रहने के बाद पुनः रविवार को हिंसा की ताजा घटनाएं हुईं।








All the contents on this site are copyrighted ©.