2012-08-04 13:00:32

मुख्यमंत्री ने राखी बाँधी पेड़ों पर


पटना, बिहार 4 अगस्त, 2012 (कैथन्यूज़) बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार तरुमित्र के सदस्यों के साथ मिल कर नये इको-पार्क में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया और वृक्षों को राखी बाँधी।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को उन्होंने 1500 पौधे बाँटे और ‘तरुमित्र’ संस्था को पर्यावरण की रक्षा के लिये सराहा और आह्वान किया कि लोग पेडों लगायें और उसकी रक्षा करें।

विदित हो कि ‘तरुमित्र’ एक जेस्विट स्वयंसेवी संस्था है जो वर्षों से पर्यावरण की रक्षा के लिये कार्यरत है। पिछले 18 वर्षों से तरुमित्र के सदस्यों ने बहुत ही अनोखे तरीके से रक्षाबन्धन का त्योहार मनाया है। रक्षाबंधन के दिन तरुमित्र के सदस्य पेडों को राखी बाँधते हैं।

पेडों को राखी बाँधने के बारे में बोलते हुए ए.एन. कॉलेज की एक छात्रा नेहा भारती ने कहा कि वृक्षों को राखी बाँधना सिर्फ़ एक दस्तूर मात्र नहीं है पर यह एक संकल्प है जिसके द्वारा वे पर्यावरण की रक्षा का प्रण करते हैं।

रक्षाबन्धन के त्योहार के दिन 2 अगस्त वृहस्पतिवार को तरुमित्र के सदस्यों ने पटना में नवनिर्मित ‘एको पार्क’ में विशाल कामरूप वृक्ष के नीचे रक्षाबंधन की रीति पूरी की।

पेडों को राखी बाँधने के पूर्व प्रार्थना और गीत के कार्यक्रम हुए और तरुमित्र के सदस्यों ने बिजली की उर्जा बचाने के लिये प्रस्तुत एक नुक्कड़ का आनन्द लिया।
इस अवसर पर राज्य के पर्यावरण मंत्री सुशील कुमार भी उपस्थित थे।









All the contents on this site are copyrighted ©.