2012-08-04 13:01:43

गोवा चर्च सुधारेगी भारत की छवि


नयी दिल्ली, 4 अगस्त, 2012 ( कैथन्यूज़) भारत के पुरातत्विक सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग ने देश के दस प्राचीन दर्शनीय स्थलों का जीर्णोद्धार करने निर्णय लिया है जिसमें गोवा के दो गिरजाघर भी शामिल हैं।

केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने ‘इनस्टीट्यूट ऑफ होटेल मैनेजमेंट’, ‘इन्स्टीट्यूट ऑफ टूरिज़्म’ और ‘ट्रवल मैंनेजमेन्ट’ की ‘कम्पेन क्लीन इंडिया’ (भारत सफाई अभियान) को स्वीकृति प्रदान कर दी है जिसके तहत् देश के दस दर्शनीय स्थलों को नया रूप दिया जायेगा।

इस योजना के तहत् गोवा के दो कथीड्रलों के अलावा ओडिशा में भुबनेश्वर के मंदिरों महाराष्ट्र में कनहरी के बौद्ध गुफ़ाओं तथा दिल्ली, हैदराबाद, ग्वालियर, बटिन्डा के किले भी शामिल हैं।

पूर्वी राज्यों में मेघालय के मेगालिथिक ब्रिज, तमिलनाडू के ममालीपुरम और उत्तरप्रदेश में असफु दौल्ला का ईमामबाड़ा को भी शामिल किया गया है।

पर्यटन मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है कि वह इन स्मारकों का मूल्यांकन एक स्वतंत्र समिति द्वारा करायेगी और इनकी सफाई का कार्य शुरु करेगी।

उन्होंने बतलाया कि सफाई और पर्यावरण की सुरक्षा के अभाव का पर्यटकों पर प्रतिकूल असर पड़ता है जो भारत की छवि के अहितकारी है।

पर्यटन विभाग की योजना के अनुसार शिक्षा, प्रशिक्षण, प्रदर्शनी और जागरूकता अभियान चलाकर भारत की छवि को सुधारना उनका दृढ़संकल्प है।

उन्होंने कहा इस कार्य के लिये वह शिक्षण संस्थायें, स्वयंसेवी संस्थायें और अन्य निकायों का उपयोग करेगी ताकि देश के पर्यटन स्थल विश्व स्तरीय बन सकें।











All the contents on this site are copyrighted ©.