2012-08-03 17:13:58

परमाणु हथियारों से मुक्त विश्व के लिए प्रार्थना करें


नागपुर भारत 3 अगस्त 2012 (ऊकान) भारत में नेशनल कौंसिल ओफ चर्चेज एनसीसीआई ने अपने सदस्यों से आग्रह किया है कि हिरोशिमा दिवस पर वे परमाणु हथियारों से मुक्त विश्व के लिए प्रार्थना करें। 2 अगस्त को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि 6 अगस्त 1945 को जापान के हिरोशिमा में परमाणु बम गिराये गये थे जो मानव सभ्यता के इतिहास में काला दिवस है।
एनसीसीआई के महासचिव मान्यवर रोजर गायकवाड़ और मान्वर क्रिस्टोफर राजकुमार ने वक्तव्य में कहा कि यह न केवल 58 वर्श पुरानी घटना है लेकिन आज भी जापान में लोग रेडियोधर्मिता के कारण पीड़ा झेल रहे हैं। परमाणु हथियारों को बनाये रखने को पृथ्वी नाशक हैं परमाणु हथियारों का विकल्प चुनते हुए क्यों लोग अपने विनाश को गति प्रदान करते हैं, क्या हम अन्य विकल्पों के बारे में नहीं सोच सकते हैं तथा इस पृथ्वी को परमाणु हथियारों से मुक्त नहीं बना सकते हैं।
उन्होंने भारत के नेताओं से जर्मनी का अनुसरण करने का आग्रह किया जो परमाणु ऊर्जा के विकल्प के रूप में ऊर्जा के अन्य स्रोतों को अपना रहा है। इसी तरह की नीति, रणनीति और तकनीकि भारत देश के लिए अपनायी जाये। समिति ने अपने सदस्यों से 5 अगस्त को परमाणु हथियारों से मुक्त जीवन समर्थक भारत के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया है।
समिति चाहती है कि ईसाई तमिलनाडु के कुडानकुलाम और महाराष्ट्र के जैतापुर के लोगो के प्रति सह्दयता दिखायें जो अपने पड़ोस में न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाये जाने का विरोध करते रहे हैं। समिति यह भी चाहती है कि सैन्यीकरण के सरकारी खर्च विशेष रूप से परमाणु हथियारों के उत्पादन और खरीद के विरोध में ईसाई अभियान चलायें । ऐसे भारत की कल्पना करें जहाँ खाद्य सुरक्षा, चिकित्सा सेवा, शिक्षा, पर्यावरण सम्मत तकनीकियों और उत्पादों तथा सबके लिए न्याय में, देश की ताकत निहित हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.