2012-08-02 17:39:16

सोमाली नेताओं द्वारा संविधान को स्वीकृति


वाटिकन रेडियो 2 अगस्त 2012 सोमालिया के नेताओं ने बुधवार को बहुत उत्साह से नये संविधान को स्वीकार करने के लिए मतदान किया जिसमें नये निजी अधिकारों सहित देश में अधिक ताकतवर और जनप्रतिनिधत्व वाली सरकार की स्थापना करने का प्रावधान किया गया है। मतदान करने के सभास्थल के गेट पर असफल आत्मघाती हमले में दो बम विस्फोट किये गये।
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने हमले की कड़ी शब्दों में निन्दा की। उन्होंने नये संविधान के प्रारूप की सराहना करते हुए इसे बेहतर भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम की संज्ञा दी।
मोगादिशु में प्रेरितिक प्रशासक धर्माध्यक्ष जियोरजियो बेरतीन ने सहमति व्यक्त किया कि यह एक सकारात्मक कदम हैं इसके साथ ही उन्होंने शेष कुछ समस्याओं के बारे में सचेत किया। उन्होंने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि केन्द्रीय और दक्षिणी सोमालिया के बहुत बड़े क्षेत्र अब भी इस्लामिस्ट, द शब्बाब के हाथों में है जो किसी भी प्रकार के संविधान का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि अब भी काम किया जाना शेष है लेकिन सोमालियों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह नहीं कहते रहना चाहिए कि हमने कुछ पा लिया है हमारा काम समाप्त हो गया है बल्कि आगामी महीनों में या कहें आगामी वर्षों में सहायता की सतत जरूरत होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.