2012-07-30 12:02:03

सीरिया की शांति के लिये दोबारा अपील


कास्तेल गंदोल्फो, 30 जुलाई, 2012 (एशियान्यूज़) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने सीरिया में शांति बहाल करने के लिये पुनः जोरदार अपील की है।
विदित हो कि सीरिया में हो रही हिंसा से हज़ारों लोगों की मौत हो गयी है, अनेकों घायल हुए हैं कई लोग अपने ही देश में विस्थापित हुए हैं तो अन्य पड़ोस के देशों में शरण लेने को मजबूर हो गये हैं।
संत पापा ने सीरिया की शांति की अपील उस समय की जब उन्होंने रोम के निकट कास्तेल गंदोल्फो के प्रेरितिक प्रासाद के प्रांगण में आयोजित देवदूत प्रार्थना के अंत में लोगों को संबोधित किया।
संत पापा ने प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर लोगों के ह्रदय को विवेक प्रदान करे विशेष करके उन्हें जिन पर राष्ट्र के नेतृत्व की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है।
उन्होंने कहा ईश्वर उन्हें प्रेरित करे ताकि शांति बहाल करने के वे तथा पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय पूरी कोशिश करे ताकि मेलमिलाप और वार्ता के द्वारा समस्या का उचित राजनीतिक समाधान खोजा जा सके।
इस अवसर पर संत पापा ने ईराक के लिये भी प्रार्थना की और कहा कि ईराक में भी आक्रमण जारी है जिससे कई लोग हिंसा के शिकार होते रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से ईराक में पुनः शांति, स्थायित्व और मेलमिलाप का वातावरण आये।
अपनी प्रार्थनाओं में संत पापा ने इटली के तारनतो के ‘ईलवा’ स्टील फैक्टरी में कार्यरत लोगों की भी याद की जिसे प्रदुषण संबंधी समस्या के कारण बन्द करने के आदेश का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने इटली की स्थानीय और राष्ट्रीय सरकार से अपील की है कि वे लोगों के स्वास्थ्य के अधिकार के साथ-साथ, श्रम के अधिकार के प्रति भी संदेवदनशील हों विशेष करके जब पूरे विश्व आर्थिक मंदी के दौर से गुज़र रहा है।









All the contents on this site are copyrighted ©.