2012-07-27 17:37:05

कार्डिनलों की समिति के सदस्यों की संत पापा के साथ मुलाकात


वाटिकन रेडियो 27 जुलाई 2012 (वीआरवर्ल्ड) वाटिकन के गोपनीय दस्तावेजों के लीक होने की जाँच कर रही कार्डिनलों की तीन सदस्यीय समिति के सदस्य कार्डिनल जुलियन हेरांज, कार्डिनल जोसेफ टोमको और कार्डिनल साल्वातोरे दे जोर्जी ने संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ गुरूवार को मुलाकात की।

संत पापा के साथ मुलाकात के समय उपस्थित अन्य व्यक्तियों में शामिल थे- समिति के सचिव मान्यवर लुईस मारतिगनानी ओएफएम, मामले की जाँच कर रहे मजिस्ट्रेट प्रो. पियेरो अंतोनियो बोनेट तथा वाटिकन सिटी के ट्रिब्यूनल में न्याय के प्रसारक प्रो. निकोला पिकारदी।

संत पापा को कार्डिनलों की जाँच समिति द्वारा पहुंचे निष्कर्षों तथा दस्तावेज लीक होने से संबंधित अपराधिक जाँच प्रक्रिया में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी गयी।

संत पापा ने सूचनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए वाटिकन की न्यायपालिका को अपना काम पूरी सजगता से करने को कहा।

संत पापा के साथ कार्डिनलों की मुलाकात के समय अन्य उपस्थित लोग थे- वाटिकन राज्य सचिवालय में सामान्य कार्यों के अधिकारी मान्यवर आंजेलो बेच्चयू, संत पापा के सचिव मान्यवर जोर्ज गाईनस्वेन और वाटिकन सिटी के सम्प्रेषण परामर्शदाता डा. ग्रेग बुरके।








All the contents on this site are copyrighted ©.