2012-07-23 12:30:59

जैरूसालेमः सिरिया में शरण ले रहे पाँच लाख शरणार्थियों के प्रति संयुक्त राष्ट्र की चिन्ता


जैरूसालेम, 23 जुलाई सन् 2012 (यू.एन.न्यूज़): संयुक्त राष्ट्र संघ ने, रविवार को, सिरिया में शरण ले रहे फिलिस्तीन के लगभग 500,000 शरणार्थियों की नियति पर घोर चिन्ता व्यक्त की।
फिलिस्तीनी शरणार्थियों को राहत पहुँचानेवाली संयुक्त राष्ट्र संघीय एजेन्सी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने एक बयाँ जारी कर कहा, "सिरिया की राजधानी दमिश्क तथा इसके निकटवर्ती गाँवों की वर्तमान स्थिति चिन्ताजनक है जहाँ सिरियाई तथा फिलिस्तीनी दोनों ही समुदायों के लोग जीवन यापन करते हैं।"
संयुक्त राष्ट्र संघ की उक्त एजेन्सी ने सभी दलों का आह्वान किया कि वे फिलीस्तीनी शरणार्थियों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु हर सम्भव प्रयास करें। साथ ही सिरियाई संघर्ष में लगी पार्टियों से मांग की कि वे "मानव जीवन की रक्षा तथा लोगों के विस्थापन को रोकने के लिये अन्तरराष्ट्रीय विधान की मांगों के अनुकूल उपयुक्त कदम उठायें।"
एजेन्सी ने इस बात पर बल दिया कि सिरियाई संघर्ष में संलिप्त सभी दलों को संयुक्त राष्ट्र संघीय क्षेत्रों की तटस्थता का सम्मान करना चाहिये तथा शरणार्थियों को राहत सहायता देने में सहयोग करना चाहिये।
सिरियाई सरकार का भी एजेन्सी ने आह्वान किया कि वह देश के सभी नागरिकों एवं शरणार्थियों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु उपयुक्त कदम उठाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.