2012-07-21 12:46:21

पैसा और पारदर्शिता के लिये नियम सकारात्मक और आवश्यक


रोम, 21 जुलाई, 2012 (वीआर, अंग्रेज़ी) वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने कहा, "अन्तरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा सार्वजनिक हित के लिये नियम बनाया जाना सकारात्मक और आवश्यक कदम है।"

फादर लोमबारदी ने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने वाटिकन टेलेविज़न के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘ऑक्तावा दियेस’ में ‘पैसा और पारदर्शिता’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।

उन्होंने कहा वाटिकन आर्थिक क्षेत्र में हो रहे काले धन को वैध करने और आतंकवाद के लिये वित्त पोषण करने नियंत्रित और समाप्त करने के अन्तरराष्ट्रीय प्रणाली के प्रयास के प्रति कृत संकल्प है।

उन्होंने बतलाया कि यूरोपीय कौंसिल के मानिभाल नामक संगठन ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसके आर्थिक मापदंडों को वाटिकन ने पहले ही बहुत हद तक पूरा कर लिया है फिर भी इस क्षेत्र में बहुत कुछ किये जाने की आवश्यकता है।

वाटिकन परमधरमपीठ के लिये इस रास्ते को अपना एक नया और साहसिक कदम था जो संत पापा के उस निर्देश से मिलती-जुलती है जिसमें उन्होंने पारदर्शिता की बात कही थी।

फादर लोमबारदी ने कहा कि जैसा कि हम जाने हैं कि पैसा बुहत कुछ कर सकता है बहुत भलाई के कार्य कर सकता है, फिर भी इसमें पूर्ण मुक्ति नहीं है। यह बहुत ख़तरनाक हो सकता है; कई बार पैसा संबंधी अदूरदर्शिता व्यक्ति को लालची बना देता है।

वाटिकन प्रवक्ता ने कहा कि कलीसिया ने नम्रतापूर्वक पारदर्शिता के मापदंडों के साथ चलने का जो निर्णय किया है वह उचित है।

कलीसिया ऐसा कभी नहीं सोच सकती है इस प्रकार के नियंत्रण में वह दूसरों से ज़्यादा सक्षम और योग्य है। ऐसा इसलिये क्योंकि अच्छे सोचों में अत्यधिक विश्वास हो जाने से लोगों का विश्वास खोने का भय बढ़ जाता है।

बजट और इसकी प्रक्रिया में अच्छा प्रशासन, पारदर्शिता और नियमों की पालन ज़रूरी है चाहे या विश्व के किसी भाग में हो या किसी भी क्षेत्र जैसे- सेवा, शिक्षा या स्वास्थ्य हो।

वाटिकन प्रेस कार्यालय निदेशक फादर लोमबारदी ने कहा कि मंजिल दूर और रास्ता सबों के लिये जटिल है काथलिक कलीसिया के लिये भी। पर हमें इस बात पर संदेह नहीं करना चाहिये कि यही सही पथ है। और इसी के द्वारा हमें आध्यात्मिक और नैतिक विश्वसनीय प्राप्त होती है।

उन्होंने आशा व्यक्त की है कि वाटिकन का मनीभाल के साथ अपना रिश्ता कायम करने का सकारात्मक उदाहरण से पूरी कलीसिया को प्रोत्साहित होगी।










All the contents on this site are copyrighted ©.