2012-07-19 15:49:54

हिन्दी बाइबिल के लिए एंड्रोयड अप्लीकेशन का लोकार्पण


नई दिल्ली 19 जुलाई 2012 (उकान) दिल्ली महाधर्मप्रांत ने जीजस यूथ इंटरनेशनल के सहयोग से मोबाइल उपकरणों के लिए पहला हिन्दी काथलिक बाइबिल अप्लीकेशन का बुधवार को लोकार्पण किया। दिव्य वचन नामक अप्लीकेशन से सम्पूर्ण हिन्दी बाईबिल को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। यह सुविधा एंड्रोयड स्मार्ट फोन, एंड्रोयड से संचालित मोबाइल, आईफोन, आईपोड, आईपैड और ब्लैकबेरी पर उपलब्ध है।

दिल्ली महाधर्मप्रांत के मीडिया आयोग के अध्यक्ष तथा दिल्ली में जीजस यूथ के निदेशक फादर स्टैनली कोजहीचिरा ने कहा कि यूजर्स फ्रेंडली सोफ्टवेयर आसान सुविधा उपलब्ध कराता है। पुराने और नये व्यवस्थान को स्क्रीन में देखा जा सकता है।

भोपाल महाधर्मप्रांत का बाइबिल. मित्र. कोम जो हिन्दी काथलिक बाइबिल की पहली आनलाइन सेवा है इसने सोफ्टवेयर विकसित करने के लिए तथ्य, प्रोग्राम और एथिक कोडस उपलब्ध कराये। दिल्ली के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट कोंचेसाव ने टैबलेट पर बटन क्लिक करते हुए आधिकारिक रूप से इस प्रोग्राम का लोकार्पण किया। उन्होंने यह आशा व्यक्त की आधुनिक सम्प्रेषण तकनीकि युवाओं को ईश्वर के समीप लाने के लिए मदद करेगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बाइबिल को अपने जीवन में लागू करें।

सहयोगी धर्माध्यक्ष फ्रांको मुलाकाल ने कहा कि व्यक्ति जो पढ़ता है वह उसमें परिवर्तन लाता है। धर्मग्रंथ का नियमित पठन व्यक्ति में बदलाव लाता है तथा ईशवचन बहुतों को आध्यात्मिक और शारीरिर रूप से प्रेरणा प्रदान कर सकता है। मीडिया प्रशिक्षण केन्द्र निस्कोर्ट के निदेशक सलेशियन पुरोहित फादर जोर्ज पलाथोटम ने दिल्ली महाधर्मप्रांत द्वारा आधुनिक समाज के साथ अनुकूलन स्थापित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

नेशनल इंटीग्रेशन कमीशन के सदस्य जोन दयाल ने महाधर्मप्रांत से आग्रह किया कि सोशल मीडिया नेटवर्कस, जैसे फेसबुक और टिवटिर का पूरा उपयोग किया जाये ताकि लोगों तक पहुँचा जा सके।

दिल्ली सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ए सी माईकेल चाहते हैं कि दिल्ली महाधर्मप्रांत इन्फोरमेशन टेक्नोलोजी कमीशन की स्थापना करे तथा हर पल्ली को आधुनिक तकनीकि से लैस करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.