2012-07-18 12:36:10

लन्दनः लन्दन में ऑलिम्पिक खेलों के उदघाटन के लिये ख्रीस्तयागों की घोषणा


लन्दन, 18 जुलाई सन् 2012 (ज़ेनित): लन्दन में सन् 2012 के ऑलिम्पिक खेलों के उदघाटन के लिये काथलिक कलीसिया की ओर से दो स्थलों पर भव्य ख्रीस्तयाग समारोहों का आयोजन किया गया है।
28 जुलाई को वेस्टमिन्सटर महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित कर 30 वें ऑलिम्पिक खेलों का उदघाटन किया जायेगा। दूसरा भव्य ख्रीस्तयाग समारोह सितम्बर माह में साऊथवर्क स्थित सन्त जॉर्ज महागिरजाघर में आयोजित किया गया है जिसके साथ ही 14 वें पाराऑलिम्पपिक खेल आरम्भ होंगे।
लन्दन स्थित, "द काथलिक 2012", कार्यालय ने समस्त काथलिकों को निमंत्रण प्रेषित किया है ताकि वे उक्त ख्रीस्तयाग समारोहों में शामिल होवें। वेस्टमिन्स्टर तथा साऊथवर्क के महाधर्माध्यक्ष तथा ब्रेन्टवुड के धर्माध्यक्ष इन ख्रीस्तयाग समारोहों में उपस्थित होंगे। साथ ही सम्पूर्ण देश के धर्माध्यक्षों को इन समारोहों के लिये आमंत्रण भेजा गया है।
"द काथलिक 2012" कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार ग्रेट ब्रिटेन में कार्यरत वाटिकन के परमधर्मपीठीय राजदूत महाधर्माध्यक्ष अन्तोनियो मेन्नीनी तथा पोर्ते रिको के महाधर्माध्यक्ष रॉबेर्तो गोनज़लेज़ नीवेस वेस्टमिन्स्टर महागिरजाघर में अर्पित ख्रीस्तयाग समारोह में उपस्थित होंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.