2012-07-18 12:39:10

इस्लामाबादः तालिबान का "नो पोलियो वेक्सीन" अभियान से ढाई लाख बच्चे ख़तरे में


इस्लामाबाद, 18 जुलाई सन् 2012 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान के उत्तरी एवं दक्षिणी वजीरिस्तान में, तालिबानी गुटों की धमकियों के बाद, सरकार ने दवाएँ देना बन्द कर दिया है जिससे लगभग ढाई लाख बच्चों को पोलियो का टीका नहीं दिया जा सकेगा। तालिबानी चरमपंथी दलों ने अमरीका के ड्रोन हमलों के विरोध में सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को रुकवा दिया है।
16 जुलाई को सम्पूर्ण पाकिस्तान में प्रथम बार राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान आरम्भ हुआ किन्तु तालिबान गुटों की धमकियों के कारण उत्तरी वजीरिस्तान में कम से कम 160,000 बच्चों को टीके नहीं लगाए गए तथा दक्षिणी वजीरिस्तान में 80,000 बच्चे टीकों से वंचित रहे।
दोनों ही मामलों में, तालिबान गुटों ने स्वास्थ्य विभागों एवं स्थानीय सरकारों को चेतावनी दी है कि वे गाँवों में कार्यकर्त्ताओं को न भेजें क्योंकि उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं दी जा सकती।
नाइजीरिया और अफगानिस्तान सहित, पाकिस्तान विश्व के उन तीन देशों में से एक है जहाँ पोलियो स्थानिक मारी है। सन् 2011 में लगभग 200 बच्चों को लकुआ लग गया था। लानसेट चिकित्सा पत्रिका के अनुसार यह 10 साल में सबसे खराब रिकॉर्ड है।










All the contents on this site are copyrighted ©.