2012-07-17 12:41:51

लुधियानाः पवित्रभूमि की यात्रा के लिये ख्रीस्तीयों ने मांगी सब्सिडी


लुधियाना, 17 जुलाई सन् 2012 (ऊका समाचार): लुधियाना के ख्रीस्तीय संगठन क्रिस्टियन यूनाईटेड फेडरेशन ने, केन्द्रीय एवं पंजाब सरकार से, आग्रह किया है कि वे येरूसालेम की तीर्थयात्रा हेतु आर्थिक रूप से कमज़ोर ख्रीस्तीयों की मदद करे।
लुधियाना के ख्रीस्तीय संगठन ने अनुरोध किया है कि जिस प्रकार मुसलमानों को हज के लिये, हिन्दुओं को अमरनाथ यात्रा के लिये तथा सिक्खों को श्री ननकाना साहिब की तीर्थयात्रा के लिये सरकारी आर्थिक सहायता दी जाती है उसी प्रकार ख्रीस्तीयों को येरूसालेम तथा पवित्रभूमि के अन्य पुण्य स्थलों की तीर्थयात्रा के लिये आर्थिक मदद दी जाये।
शनिवार को उक्त ख्रीस्तीय संगठन के अध्यक्ष आल्बर्ट दुआ ने एक पत्रकार सम्मेलन को बताया कि वे पंजाब तथा केन्द्रीय सरकारों से अनुरोध करेंगे ताकि ख्रीस्तीयों को धार्मिक स्थलों की तीर्थयात्रा करने हेतु सुविधाएँ मिल सकें।
उन्होंने कहा कि कुछ प्रयास करना ज़रूरी है ताकि निर्धन ख्रीस्तीयों को भी जैरूसालेम तथा येसु मसीह के जन्म स्थल सम्बन्धी अन्य पुण्य स्थलों की तीर्थयात्रा का मौका मिल सके।
एक अन्य कार्यकर्ता अगस्टीन जॉन ने बताया कि वे सरकार से गरीब ईसाइयों के लिए पैसे इकट्ठा करने की अनुमति मांग रहे हैं ताकि उनके लिये भी पवित्र भूमि की तीर्थयात्रा की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि वे मंहगे ट्रेवल एजन्टों के चंगुल से लोगों को मुक्त कराना चाहते हैं।
ग़ौरतलब है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने दिसम्बर 2011 में, ईसाइयों के लिए पवित्र भूमि की तीर्थयात्रा हेतु सरकारी वित्तीय सहायता की घोषणा की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.