2012-07-17 12:40:52

रोमः प्रेरितिक उदबोधन में किसी राजनैतिक योजना का प्रस्ताव नहीं, राजदूत महाधर्माध्यक्ष फ्राँको


रोम, 17 जुलाई सन् 2012 (सेदोक): रोम में, सोमवार को, पवित्रभूमि में कार्यरत परमधर्मपीठ के राजदूत, महाधर्माध्यक्ष अन्तोनियो फ्राँको ने "एड टू द चर्च इन नीड" को दी एक भेंट वार्ता में स्पष्ट किया कि सितम्बर माह में प्रकाशित होनेवाले मध्यपूर्व के प्रेरितिक उदबोधन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें मध्यपूर्व में के संघर्ष का समाधान ढूँढ़ने हेतु किसी प्रकार की राजनैतिक योजना का प्रस्ताव नहीं करेंगे।
सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें सितम्बर माह में लेबनान की यात्रा कर रहे हैं तथा इसी अवसर पर वे मध्यपूर्व पर, वाटिकन में सन् 2010 में सम्पन्न धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के परिणामों पर अपना प्रेरितिक उदबोधन प्रकाशित करेंगे।
महाधर्माध्यक्ष फ्राँको ने कहा, "जो लोग सन्त पापा से एक राजनैतिक कार्यक्रम के प्रस्ताव की अपेक्षा कर रहे हैं उन्हें निराश होना पड़ेगा।" उन्होंने कहा, "सन्त पापा निश्चित्त रूप से पवित्र भूमि में जीवन यापन करनेवाले ख्रीस्तीयों को मेलमिलाप हेतु कार्य करने के लिये प्रोत्साहित करेंगे जिसमें राजनैतिक समाधान भी मिल सकते हैं।"
महाधर्माध्यक्ष के अनुसार उदबोधन का प्रमुख सन्देश "समुदाय" होगा जिसके तहत सन्त पापा पवित्र भूमि में विद्यमान विभिन्न ख्रीस्तीय समुदायों के बीच सहयोग, समन्वय तथा सम्पर्क को बढ़ावा देने पर बल देंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.