2012-07-17 12:39:21

भारतः सन्त पापा ने की नये धर्मप्रान्त ऊडुपी की रचना


वाटिकन सिटी, 17 जुलाई सन् 2012 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, सोमवार 16 जुलाई को भारत के कर्नाटक राज्य में नये धर्मप्रान्त ऊडुपी की रचना कर इसके नये धर्माध्यक्ष की नियुक्ति की। मैंगलौर धर्मप्रान्त के कुछेक क्षेत्रों को अलग कर नये धर्मप्रान्त ऊडुपी की रचना की गई तथा इसे बैंगलोर महाधर्मप्रान्त के अधीन कर दिया गया है।
नये धर्मप्रान्त ऊडुपी की स्थापना के साथ साथ सन्त पापा ने शिमोगा के धर्माध्यक्ष जेराल्ड आयसेक लोबो को ऊडुपी का प्रथम धर्माध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।
लगभग साढ़े तीन हज़ार वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र वाले नवीन धर्मप्रान्त ऊडुपी के तहत ऊडुपी, कुनापुरा तथा करकाला ज़िले आते हैं। इन ज़िलों में 46 पल्लियाँ हैं तथा काथलिकों की संख्या दस लाख छः हज़ार है जिनकी प्रेरिताई हेतु 86 पुरोहित एवं 225 धर्मबहनें सेवाएँ अर्पित कर रहीं हैं। कल्याणपुर स्थित चमत्कारी माँ मरियम को समर्पित महागिरजाघर को ऊडुपी धर्मप्रान्त का महागिरजाघर घोषित किया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.