2012-07-09 14:11:05

ऑलिम्पिक उद्घाटन में गिरजाघर के घंटे भी बजेंगे


लंदन, 9 जुलाई, 2012 (कैथन्यूज़) महीने के अन्त में होने लंदन में होने वाले ऑलम्पिक के उद्घाटन समरोह चर्च घंटों सहित हर तरह के अन्य प्रकार की घंटियाँ बजायी जायेंगी।
उक्त बात की जानकारी देते हुए स्कोटिस कलाकार मार्टिन क्रीड ने कहा कि घंटी बजाया जाना सांस्कृतिक ऑलिम्पयाड की एक झलक होगी जो खेल-कूद के साथ संस्कृति को भी बल प्रदान करेंगी।
टर्नर पुरस्कार के विजेता 43 वर्षीय क्रीड ने कहा कि उसे इस बात की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है कि वह यह निश्चित करे कि उस दिन के सब घंटे जल्द-से-जल्द और जोर-से बजाये जायें।
उन्होंने बतलाया कि 27 जुलाई को ऑलिम्पिक के उद्घाटन समारोह के 12 घंटे पूर्व प्रत्येक जन को घंटी तीन मिनट के लिये घंटी बजाना है।
उन्होंने यह भी कहा कि उद्घाटन दिन जो अपने मोबाइल का प्रयोग घंटी बजाने के लिये करना चाहें वे प्रोजेक्ट वेबसाईट से रिंगटोन अपलोड कर सकते हैं।






















All the contents on this site are copyrighted ©.